सुखराम वसुनिया की शिकायत पर 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाला योगेश वत्स रंगे हाथो पकड़ाया
सुखराम वसुनिया की छोटी बहन के प्रेक्टिकल एवं हाजिरी भरने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर ने की कार्यवाही
राजस्थान। गोंडवाना समय।
कार्यालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर द्वारा परिवादी श्री सुचराम पिता श्री किड़िया वसुनिया निवासी भंवरकोट तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान की शिकायत पर आरोपी श्री पिता श्री स्व.श्री शिवनन्द शर्मा उम्र-36 वर्ष मूल निवासी-58, वसुन्धरा कॉलानी, शास्त्री नगर मेरठ (यू.पी.) हाल निवासी महाराजा कॉम्प्लेक्स, हकदर रोड, देबारी उदयपुर हाल कार्यालय प्रशासन, महारानी गर्ल्स बी.एड. कॉलेज, माल की दूस, जिला उदयपुर(राजस्थान को 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग पर करने पर 5000 रूपये रिश्वत के लेते हुये रंगे हाथों 16 जुलाई 2021 को पकड़ा है।
प्रेक्टिकल एवं हाजिरी भी स्वैच्छिक किये जाने के उपरान्त भी मांग रहा था रिश्वत
परिवादी श्री सुखराम वसुनिया की छोटी बहन सुश्री सुरना वसुनिया जो कि महारानी गर्ल्स बी.एड कॉलेज, माल की टूस, जिला उदयपुर मे सत्र 2020-21 में दो वर्षीय बी. एड कोर्स हेतु अध्ययनरत होने के दौरान उक्त कोर्स के प्रथम वर्ष कोरोना होने से राज्य सरकार के निदेर्शानुसार प्रमोट किये गए है। उक्त वर्ष के प्रेक्टिकल एवं हाजिरी भी राज्य सरकार द्वारा स्वैच्छिक किये जाने के उपरान्त भी महारानी गर्ल्स बी.एड कॉलेज मीठानीम माल की टूस उदयपुर के कार्यालय प्रशासन श्री योगेश वत्स के द्वारा 20,000 रूपये की मांग करने के संबंध में एक शिकायत 8.07.2021 ब्यूरो इकाई उदयपुर के प्रस्तुत किया था।
10 हजार रूपये ले लिया था पहले 5 हजार और मांग रहा था
वहीं 8 जुलाई 2021 को आरोपी श्री योगेश वत्स के द्वारा 10, 000/- रूपये रिश्वत स्वरूप ग्रहण करते हुए 5000 रुपए और रिश्वत राशि मांग की थी। जिस पर 16 जुलाई 2021 को ट्रेप कार्यवाही के दौरान श्री योगेश वत्स हाल कार्यालय प्रशासक ने रिश्वत राशि 5,000 रुपए परिवादी श्री सुखराम से महारानी गर्ल्स बी.एड कॉलेज, माल की टूस के परिसर से मांगकर ग्रहण करने पर ब्यूरो के द्वारा रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
कार्यवाही करने के दौरान ये रहे शामिल
इस दौरान कार्यवाही के प्रिंसीपल श्री राजेश मंत्री की संलिप्तता के द्वारा जांच जारी है। कार्यवाही में अधिकारीगण में डॉ. सोनू शेखावत, पुलिस निरीक्षक, भ्र.नि.ब्यूरो, उदयपुर एवं टीम के सदस्य में श्री रमेश चन्द हैड कानि, श्री मुनीर मोहम्मद हैड कानि, श्री करण सिंह हैड कानि, श्री टीकाराम कानि, श्री मांगीलाल कानि, श्री अशोक कानि, श्री लक्ष्मण सिंह कनिष्ठ लिपिक।