केवलारी, अर्जुनझिर, सुनेहरा, छींदा सहकारी समिति प्रबंधकों से मांगा स्पष्टीकरण
केवलारी-उगली में डिप्टी कमिश्नर ने ली सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक
समिति प्रशासक के.आर.कोरी भी रहे बैठक में उपस्थित
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदाय राशि की वसूली निर्धारित समयावधि में जमा होने का प्रावधान है। मापदंडों के अनुरूप समय पर राशि जमा होना चाहिए। वसूली प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा हेतु सिवनी जिले के डिप्टी कमिश्नर को आॅपरेटिव श्रह अखिलेश निगम बीते 3 जून 2021 ो निरंतर जिले की समस्त सहकारी समितियों में स्वंय पहुँचकर समीक्षा कर रहे है।
सुनहेरा सहकारी समिति द्वारा वसूली की वास्तविक स्थिति नहीं की गई प्रस्तुत
सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि दिनाँक 09 जून 2021 को डिप्टी कमिश्नर को आॅपरेटिव श्री अखिलेश निगम केवलारी व उगली ब्रांच पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारी समिति केवलारी, अर्जुनझिर, सुनेहरा, छींदा सहित अन्य समितियों की बैठक लेकर रिकॉर्ड संधारण की समीक्षा की। वहीं सहकारी समिति सुनहेरा के द्वारा वसूली की वास्तविक स्थिति प्रस्तुत नही की गई, सेवा सहकारी समिति केवलारी,अर्जुनझिर, सुनेहरा, छिंदा द्वारा धारा 84 कालातीत वसूली के तहत किसी भी प्रकार की कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई न ही धारा 84 के कोई प्रकरण बनाये गए ऐसी विषम स्थिति को डिप्टी कमिश्नर श्री निगम द्वारा गंभीरता से लेते हुए चारों समीतियों के समिति प्रबंधको को स्पष्टीकरण पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत राशन वितरण व अन्य निर्देश दिये
सहकारी समितियों की कालातीत एवं चालू ऋण की वसूली वर्तमान में पूर्ण हुई गेहुँ खरीदी में किसानों को हुए भुगतानों एवं भुगतान से वंचित शेष किसानों को भी तत्काल भुगतान कराये जाने। खाद बीज भंडारण व वितरण, पीडीएस वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण कार्य कराए जाने के निर्देश भी डिप्टी कमिश्नर द्वारा समिति प्रबंधको को दिए। समीक्षा बैठक में चारों समिति केवलारी,अर्जुनझिर, सुनेहरा, छिंदा के प्रशासक श्री के आर कोरी प्रमुखत: से उपस्थित रहे।