उगली क्षेत्र में बकरा-बकरी चोर गिरोह हुए सक्रिय
आर्थिक प्रगति में बाधा बन रहे हैं बकरी चोर गिरोह
उगली। गोंडवाना समय।
तहसील केवलारी के अंतर्गत ग्राम बावली में पिछले कुछ दिनों से बकरा-बकरियों की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बकरा-बकरी चोर गिरोह के हौसले इतने बुलंद है कि घर से बकरिया चोरी कर रहे हैं। वही ग्रामीणों से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने जानकार लोगों पर संदेह जाहिर कर रहे हैं क्योंकि आज दिन तक जितनी भी चोरी हुई है कहीं ना कहीं इसमें जानकार लोग बड़ी अहम भूमिका निभाते आए हैं क्योंकि किसी के घर से बकरियां चोरी हो रही है तो इसमें कहीं ना कहीं जानकार लोगों का हाथ ही हो सकता है।
बकरियों की नहीं है फोटोज इसलिए नहीं करवाए एफ.आई.आर दर्ज
बावली गांव में तीन घरों से बकरिया चोरी हुई है। गोंडवाना समय ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा हम किसान आदमी है। खेती के साथ-साथ बकरी पालन कर अपना गुजर बसर करते हैं। क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह के आ जाने से आर्थिक प्रगति में बाधा बन रही हैं। गोंडवाना समय संवाददाता ने पूछा कि पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाए या नहीं तो उन्होंने कहा थाना जाएंगे वहां बकरी कैसी, दिखती थी, कौन सा कलर था हाइट कितनी थी, फोटो है कि नहीं इस टाइप के सवाल पूछेंगे। इस वजह से हमने एफआईआर दर्ज नहीं करवाएं है। हालांकि गोंडवाना समय संवाददाता द्वारा ग्रामीणों को पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाते हुये पुलिस का सहयोग लेने का आग्रह किया गया है।