कुरई विकासखंड के 5 कर्मचारियों के परिजनों को मिला ''मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना'' का लाभ
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना काल में कर्मचारियों के परिवारजनों को विशेष राहत देने के लिये शिवराज सरकार द्वारा बनाई गई महत्वपूर्ण योजना ''मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना'' का लाभ सिवनी जिले के विकासखंड कुरई के 5 कर्मचारियों को 450000 की दर से राशि सिवनी कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्त कर्मचारियों के परिजनों को लाभ दिलाने में विशेष रूप से प्रयास किये जाने के लिये जनजाति विकास विभाग सिवनी के सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम द्वारा तत्काल प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान कराने की कार्यवाही की गयी। वहीं उक्त कार्रवाई को शीघ्र अति शीघ्र सफल बनाने में श्रीमान राकेश दुबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही कुरई विकास खंड के 5 कर्मचारियों को ''मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना'' का लाभ दिलाने में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सिवनी के सचिव श्री अविनाश पाठक का सक्रिय योगदान रहा।
इन पात्र दावेदारों को मिला लाभ
''मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना'' का लाभ सिवनी जिले के विकासखंड कुरई के 5 कर्मचारियों में स्व श्री तुलाराम उईके प्राथमिक शिक्षक के पात्र दावेदार श्रीमती जलधारा उईके, स्व श्री देवदास तीजरे प्राथमिक शिक्षक के पात्र दावेदार पत्नि श्रीमती सरिता तीजरे, स्व श्री चिंतामन करमकर वरिष्ठ अध्यापक के पात्र दावेदार पत्नि श्रीमती सुनीता करमकर, स्व श्री मनोहर वाडिवा प्राथमिक शिक्षक के पात्र दावेदार पत्नि श्रीमती द्रोपती वाडिवा, स्व श्रीमती श्यामा मरावी प्राथमिक शिक्षक के पात्र दावेदार पति श्री रमाकांत मरावी को मिला है।