Type Here to Get Search Results !

रेत के डंफर में पुलिस ने पकड़ी शराब, लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा शराब का माफियाओं का अवैध व्यापार

रेत के डंफर में पुलिस ने पकड़ी शराब, लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा शराब का माफियाओं का अवैध व्यापार 


सवांददाता,विशाल चौहान
अलीराजपुर। गोंडवाना समय।

जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के बीच आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पुलिस व प्रशासन इस समय व्यवस्थाओं में जुटा है, दूसरी ओर शराब माफिया आपदा में भी अवसर का मौका नहीं छोड़ रहे है। अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत लॉकडाउन में भी अवैध रूप से शराब कारोबार तेजी से चल रहा है, जहां प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार सभी शासकीय शराब की दुकानें बंद पड़ी है। ऐसे में अवैध रूप शराब का कारोबार जिले में बेधड़क चल रहा है। ऐसे में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी के निर्देशन से जिले में सतत कार्रवाई की जा रही है। 

6 लाख पैतीस हजार 40 रुपये की है शराब 

वही बीते दिवस की सुबह थाना प्रभारी श्री त्रिलोक सिह बेस ने जोबट रोड के ग्राम दाबड़ी में जो की नानपुर थाना अंतर्गत आता है। ग्रिड के सामने में रेत के डम्पर से एक ही ब्रांड की कांच की बॉतलों से भरा बड़ा डम्पर जब्त किया है। थाना प्रभारी त्रिलोक सिह बेस ने बताया की उक्त शराब की लागत 6 लाख पैतीस हजार 40 रुपये की है। वाहन की किम्मत 10 लाख की है दोनों की लागत 16 लाख पैतीस हजार 40 रुपये के साथ धारा 34/2, 46 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान डम्पर चालक डम्फर छोड़ के भाग निकला नानपुर पुलिस कर रही जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.