Type Here to Get Search Results !

कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी मेें स्वदेशी मशरूम प्रोटीन पाउडर जीवन अमृत हो रहा साबित

कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी मेें स्वदेशी मशरूम प्रोटीन पाउडर जीवन अमृत हो रहा साबित 

चॉक्लेट, वनीला और मेंगों फ्लेवर में उपलब्ध है मशरुम का प्रोटीन पाउडर


जबलपुर। गोंडवाना समय।

लुप्त ही चुके आॅयस्टर मशरुम के व्यावसायिक तरीके से उगाकर और उससे प्रोटीन पाउडर जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाकर जबलपुर की नई स्टार्टअप कंपनी मशरूमवाला एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने  इसे पुनर्जीवित किया है। हम आपको बता दे कि इस मशरूम को हमारे आदिवासी बंधु सदियों से उपयोग कर रहे हैं, यही कारण वे कभी बीमार नहीं पड़ते हैं। हम शहरी लोगो से ज्यादा तेज, फिट और हस्टपुस्ट रहते हैं। 

पाउडर के अंदर जड़ी बूटियां इत्यादि प्रचुर मात्रा में है


उक्त जानकारी देते हुये कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री परिमल भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताय कि जबलपुर की नई स्टार्टअप कंपनी मशरूमवाला एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आॅयस्टर मशरुम से तीन फ्लेवर (चॉक्लेट, वनीला और मेंगो) में मशरुम का प्रोटीन पाउडर निकाला है।

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में पूरा विश्व जहाँ आज इम्युनिटी बढ़ाने के लालायित है। उन सबके लिए यह प्रोटीन पाउडर जीवन अमृत साबित हो रहा है। इस पाउडर के अंदर आॅयस्टर के अलावा मुश्ली, अश्वगंधा, भारतीय मशाले, जड़ी बूटियां इत्यादि प्रचुर मात्रा में है। 

शारीरिक कमजोरी, थकावट और बीमारियाँ को दूर करने में है सहायक 


प्रोटीन पाउडर में प्रोटीन, विटामिन बी 12, विटामिन डी, फाइबर, सारे जरूरी एमिनो एसिड्स, जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैगनेशियम, इत्यादि की भरमार है।

आप देखेंगे कि ये सारे पोषक तत्व कोरोना के मरीज को चाहिए होता है। बाजार में उपलब्ध अन्य प्रोटीन पाउडर के विपरीत इसमें सिर्फ प्राकृतिक जड़ीबूटियों और पदार्थो का उपयोग किया गया है। आम मरीज को जहाँ कोरोना से उबरने के बाद भी कई महीने तक कई प्रकार की शारीरिक कमजोरी, थकावट और बीमारियाँ रहती हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी और उनकी मैनेजमेंट टीम कर चुकी है तारिफ


वहीं इस पाउडर को  लेने के 10 से 12 दिन में ये सब तकलीफें खत्म हो जाती हैं। इसलिए इस प्रोटीन पाउडर की मांग दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद में बहुत ज्यादा है। कंपनी के पास अभी बहुत कम स्टॉक बचा हुआ है। कपंनी द्वारा इस पाउडर को बनाने का मुख्य ध्येय, ओलिंपिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को विश्व के सबसे बेहतर सप्लीमेंट देने का है, जिसकी तारीफ महेंद्र सिंह धोनी और उनकी मैनेजमेंट टीम कर चुकी है। 

अमेजन में है प्राप्त करने की सुविधा 

इस तरह यह पाउडर कोरोना के बाद रिकवरी करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिन किसी को यह प्रोडक्ट चाहिए उन्हें अमेज़न में जाकर ओएस्टर मशरुम प्रोटीन पाउडर (oyster mushroom protein powder) सर्च करने होगा।  कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री परिमल भारद्वाज (7903837933) और अन्य डायरेक्टर्स श्री ओम प्रकाश, श्री सचिन अग्रवाल (9829039345) और डॉ सुनीता डेहरिया से संपर्क कर सकते हैं। इस पाउडर को बनाने में कंपनी ने एक साल रिसर्च की है, तब जाकर यह बाजार में आ पाया। अत: स्वदेशी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए हम भारतीयों को जरूर मदद करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.