संकट के समय में निजी अस्पताल सेवा भाव से कार्य करें
भोपाल। गोंडवाना समय।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बैतूल, हरदा और होशंगाबाद के निजी अस्पताल संचालकों से विनम्र अनुरोध किया है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मरीजों से राशि लें। उन्होंने अपने प्रभार के तीनों जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि शिकायत आने पर तुरंत जांच करें और दोषी पाए जाने पर जुमार्ना करें।
श्री पटेल ने निजी अस्पताल के संचालकों से कहा है कि संकट का समय है, अस्पताल सेवा भाव से उपचार करें, प्रशासन को सख्ती करने पर मजबूर ना करें। श्री पटेल ने बताया है कि बैतूल में शिकायत प्राप्त होने पर एक मरीज को 25 हजार रुपए वापस दिलवाए गए। साथ ही अस्पताल पर 25 हजार रुपए का जुमार्ना भी किया गया।