इशिता सोनी को कोविड-19 टीका लगाकर किया गया 18 प्लस टीकाकरण का शुभारंभ
जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोविड टीकाकरण ही एकमात्र प्रभावी तरीका
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण का शुभारंभ कु. इशिता सोनी व सौम्या तिवारी 18 वर्ष, मनु दिवाकर 35 वर्ष तथा रश्मि तिवारी 42 वर्ष को कोवैक्सीन का टीका शासकीय बड़ा मिशन स्कूल के टीकाकरण केंद्र में लगाकर शुभारंभ किया गया।
टीकाकरण पश्चात 30 मिनट के लिए आब्जर्वेंशन मे रखा गया
लाभार्थियों द्वारा कोविड पोर्टल में अपना पंजीयन कराकर सुविधानुसार टीकाकरण स्लॉट प्राप्त करते हुए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित होकर आवश्यक फोटो आईडी प्रस्तुत करने के उपरांत अपना टीकाकरण कराया। इसी प्रकार अन्य लोगो ने भी टीकाकरण केंद्र पर आकर अपना टीकाकरण कराया । सभी लोगो को कोविड-19 टीकाकरण पश्चात 30 मिनट के लिए आब्जर्वेंशन मे रखा गया। किसी को भी कोई विपरीत प्रतिक्रिया परिलक्षित नही हुई।
18 प्लस के लोगो में टीकाकरण हेतु दिखा विशेष उत्साह
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि 18 प्लस के लोगो में टीकाकरण हेतु विशेष उत्साह देखा गया। लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण के दौरान मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर शांतिपूर्वक ढंग से सहयोग प्रदाय किया जा रहा था, जो अनुकरणीय है।
सभी लोग टीकाकरण पश्चात कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु आत्मविश्वास से भरे हुए एवं प्रसन्न दिखाई दिए। उन्होने जिले के लोगो से अपील की है कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोविड टीकाकरण ही एकमात्र प्रभावी तरीका है।
अत: सभी लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन करायें तथा उपयुक्त टीकाकरण स्लॉट चुनकर बिना किसी परेशानी एवं डर के अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोविड टीकाकरण अनिवार्यत: कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने लोगो से यह भी अपील की है कि टीकाकरण पश्चात मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाएं रखना तथा बार-बार साबुन पानी/सेनेटाईजर से हाथ की सफाई करते रहना चाहिये।
टीकाकरण के दौरान ये रहे मौजूद
टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चैहान, एएनएम वर्षा ठाकुर, सुपरवाईजर संजय दुबे, सत्यापन कर्ता चांदनी मेश्राम तथा धनीराम ब्रोकर आदि उपस्थित रहे।