डॉक्टर्स भगवान हैं, यह बात मैं भावना में बहकर नहीं, हृदय की गहराइयों से कह रहा हूं-राकेश पाल सिंह
सकारात्मक विचार ही हमें कोरोना के विरुद्ध विजयी बनायेंगे
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने 30 अप्रैल दिन शुक्रवार को विधासभा क्षेत्र केवलारी के स्वास्थ्य केंद्रों में छपारा व धनौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं संसाधनों की जहां भी जरूरत पड़ेगी उसकी पूर्ति की जाएगी, अभी विधायक निधि से साधन उपलब्ध करवाये है। आगे भी जहां जरूरत होगी मैं कोई कमी नहीं होने दूंगा।
आप मुझे फोन कीजिए आपकी समस्या का निराकरण करूँगा
कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु केवलारी विधानसभा क्षेत्र में कोविड सेन्टर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका कार्य तेजी से किया जा रहा है। स्वस्थ सेवाओ में हर सामग्री उपलब्ध हो उसके लिए मैं संकल्पित हूं।
केवलारी विधानसभा में स्वास्थ सेवाओं के साधन उपलब्ध होंगे, स्वास्थ्य अधिकारियों से चचार्ओं के दौरान कहा गया कि जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी आप मुझसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं आप मुझे फोन कीजिए आपकी समस्या का निराकरण करूँगा।
हम आपको बता दे कि केवलारी विधायक श्री राकेश पाल ने तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु 25 /25 लाख की राशि स्वीकृत की है। जिससे अब इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य प्रारंभ हो गए हैं। सभी कोविड सेंटर में 20 -20 बेड की व्यवस्था की गई है।
भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो
केवलारी विधाायक श्री राकेश पाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के साथ ही लखनादौन एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम से महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर विशेष चर्चा भी किया। इस दौरान विधायक के साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा की जो कमियां होंगी उन्हें अवगत कराया जाए, जिससे वह राशि उपलब्ध कराएंगे, भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, पिछले एक सप्ताह को आप देखेंगे तो सकारात्मक खबरें आ रही हैं। अब पॉजीटिव होने वालों की तुलना में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या अधिक है।
विपरीत परिस्थिति में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है वह सराहनीय है
डॉक्टर्स भगवान हैं, यह बात मैं भावना में बहकर नहीं, हृदय की गहराइयों से कह रहा हूं। इस विपरीत परिस्थिति में अपने जीवन को संकट में डालकर जिस तन्मयता से आप अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, वह सराहनीय है, जबकि हमारे विधानसभा के कई डॉक्टर संक्रमित भी हुए हैं। इलाज के दौरान उनके जल्द स्वस्थ होने की भी मैं प्रार्थना करता हूं। आॅक्सीजन की उपलब्धता को हम निरंतर बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे अनेक डॉक्टर्स हैं, जो तीन-तीन महीने तक अपने घर नहीं गये। ऐसी परिस्थिति में आपको अपना मनोबल भी बनाये रखने की जरूरत है। मरीजों के साथ-साथ आप अपना भी ध्यान रखें। मनोबल को कम न होने दें। सकारात्मक विचार ही हमें कोरोना के विरुद्ध विजयी बनायेंगे। पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप डॉक्टर्स तो जीवन रक्षा का प्रयास कर रहे हैं। आपकी सेवा अमूल्य है। मैं अपनी और विधानसभा के नागरिकों की ओर से आपके प्रति आभार प्रकट करता हूं।
स्वास्थ्य केंद्रों में निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह के साथ छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लखनादौन एसडीएम श्री जैन, छपारा तहसीलदार नितिन गोंड, डॉ बेनर्जी, डॉ इनवाती, ठाकुर नवनीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अर्जुन सिंह, शुभम सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जयदीप चौहान, मंडल अध्यक्ष पंकज जोलदेव उपस्थित रहे।
इसके साथ ही धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घंसौर एसडीएम श्री अक्षय कुमार एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाराशर, तहसीलदार श्री यादव, एसडीओ श्री राजूल नामदेव, थाना प्रभारी श्री धुर्वे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, बालाघाट सिवनी लोकसभा विस्तारक एवं पूर्व जनपद सदस्य डॉ नवल किशोर श्रीवास्तव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री दुलीचंद जैन, भाजपा मंडल मंत्री श्री रविंद्र तिवारी, डॉक्टर सर्वेश, डॉ वसंत प्रजापति, डॉक्टर विश्वकर्मा एवं प्रेस मीडिया से विनोद सोनी उपस्थित रहे।