Type Here to Get Search Results !

संदीप पटेल को ओबीसी महासभा लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष की मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

संदीप पटेल को ओबीसी महासभा लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष की मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी  

ओबीसी ज्ञान रत्न सम्मान प्रतियोगिता आयोजन तथा निर्णायक कमेटी के स्थायी सदस्य भी बने


सिवनी। गोंडवाना समय।

ओबीसी महासभा द्वारा माह की अंतिम तारीख में संगठन की गतिविधियों पर आधारित आॅनलाइन ओबीसी ज्ञान रत्न सम्मान प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।


प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को विशेष दायित्व दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के चलते मृदुल स्वभाव के धनी दादा ठाकुर के नाम से प्रसिद्ध लखनादौन ब्लाक युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप पटेल को पदोन्नत करते हुए फुलफ्लेश ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। 

घंसौर, धनौरा व छपारा ब्लाक के प्रभारी नियुक्त 

ओबीसी महासभा में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले श्री संदीप पटेल को ओबीसी ज्ञान रत्न सम्मान प्रतियोगिता आयोजन तथा निर्णायक कमेटी स्थायी सदस्य पद से विभूषित भी किया गया है। श्री संदीप पटेल को घंसौर, धनौरा व छपारा ब्लाक आवंटित कर प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

कु.श्रद्धा राय केवलारी, बरघाट व कुरई ब्लाक की प्रभारी बनी

ओबीसी महासभा में केवलारी ब्लॉक में ओबीसी जनगणना के लिये कॉलम बनाये जाने की मांग को लेकर केवलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता चलाने के साथ ज्ञापन सौँपने के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कु श्रद्धा राय को गत माह छात्रा मोर्चा केवलारी ब्लाक अध्यक्ष से पदोन्नत होकर जिला संयोजक बनाई गईं है। वहीं कु.श्रद्धा राय को उक्त कमेटी में शामिल कर केवलारी, बरघाट व कुरई ब्लाक का प्रभारी बनाया गया है। 

महेन्द्र पटेल छात्र मोर्चा लखनादौन नगर अध्यक्ष नियुक्त 

इसी तरह लखनादौन कोर कमेटी द्वारा लखनादौन नगर छात्र मोर्चा अध्यक्ष पद पर मिलनसार, मृदुभाषी एबीव्हीपी नगर मंत्री ऊजार्वान छात्र महेन्द्र पटेल को ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से लखनादौन ब्लाक सहित सिवनी जिले ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों व ओबीसी समाज में में उत्साह का माहौल है तथा नियुक्ति पर समस्त मित्रों व शुभचिंतकों के द्वारा उन्हें बधाईयाँ शुभकामनायें प्रेषित की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.