पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मृत बाघ के गले में तार लिपटा मिला, वन अमला कर रहा अपराधिधयों की तलाश
बाल, नाखून, दांत सुरक्षित अवस्था में मिले, अधिकारियों की उपस्थिति में मृत बाघ का शव दाह किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत घाटकोहका बफर परिक्षेत्र में बीट टिकाडी के कक्ष क्रमांक 378 में गस्ती दल को गस्ती के दौरान एक नर बाघ मृत अवस्था में 23 अप्रैल 2021 को मिला। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व श्री विक्रम सिंह परिहार, अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय, वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी श्री विवेक नाग सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा। एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि के रूप में श्री एस के जौहरी उपवनमण्डल अधिकारी कुरई सामान्य भी मौके पर पहुंचे।
डॉग स्क्वाड की सहायता से पूरे क्षेत्र की जांच करवाई गई
वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण करने पर मृत बाघ के गले मे जी आई तार लिपटा हुआ मिला, इससे बाघ को तार/फंदा लगाकर मारा जाना प्राथमिक दृष्टि में प्रतीत होता है। बाघ के शरीर के समस्त अव्यव जैसे बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था में मिले हैं। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण उपरांत एन.टी.सी.ए. की समस्त एस.ओ.पी. का पालन करते हुए अधिकारियों की उपस्थिति में मृत बाघ का शव दाह किया गया। डॉग स्क्वाड की सहायता से पूरे क्षेत्र की जांच करवाई गई है। इसके साथ ही अमला अपराधियो की तलाश कर रहा हैं।