सारसडोली ग्रामीण इकाई का गठन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना जीवन गोंडवाना को समर्पण करने का दिया वचन
कमलेश गोंड, राष्ट्रीय संवाददाता
डिंडौरी/शहपुरा। गोंडवाना समय।
गोंडवाना आंदोलन की बढ़ती लहर में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन सम्पूर्ण देश में तेजी से बढ़ने वाला एक मात्र संगठन हैं।
वहीं रविवार 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन डिंडोरी शहपुरा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार कुंजाम एवं मध्यप्रदेश प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजा रावेन राज तिलक धुर्वे तथा जिला प्रवक्ता प्रह्लाद परस्ते के मार्गदर्शन में ग्राम इकाई का गठन किया गया े गठन के दौरान शहपुरा ब्लॉक के अध्यक्ष पूरन शाह भवेदी के नेतृत्व में नार सारसडोली की ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र भेंट किया गया।
ऊदल सिंह धुर्वे बने जीएसयू सारसडोली ग्राम इकाई के अध्यक्ष
जीएसयू की ग्रामीण इकाई सारसडोली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऊदल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष इंद्रकुमार धुर्वे, आरती ककोटिया, महासचिव दीनदयाल मरावी, सचिव खेमलाल विश्वकर्मा, आसनी परस्ते, कोषाध्यक्ष सीमा धुर्वे, समन्वयक लकीमेन ककोटिया, प्रवक्ता देव सिंह मरावी, विधि सलाहकार अमित मरावी, संयोजक ओमप्रकाश परस्ते, लिंक आॅफिसर महेश धुमकेती, सदस्य-प्रदीप कुशराम, देवन परस्ते, गोलू मरावी, आरती मरावी, द्रौपदी मरावी, प्रीति धुर्वे, लक्ष्मी धुर्वे, सोनम मरावी, प्रदीप धुर्वे, भुवन धुर्वे, भावसिंह धुर्वे, अंगद परस्ते, धनेश्वर धुमकेती, सुनील धुर्वे को जिम्मेदारी देकर नियुक्त किया गया।
गठन पर समस्त ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं व्यक्त किया
बैठक में ब्लॉक सचिव मनीष भवेदी, ब्लॉक मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र परस्ते, ब्लॉक सदस्य मोहन सैयाम, जिला कोषाध्यक्ष राकेश तेकाम, ग्राम इकाई बरगा मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र कुंजाम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष गंगोत्री कुंजाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष राधा परस्ते उपस्थित रहें। ग्राम सारसडोली में गोंडवाना आंदोलन के लिए जीएसयू की ग्रामीण इकाई के गठन पर समस्त ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं व्यक्त की है तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूरा जीवन गोंडवाना को समर्पण करने का वचन दिया।