राहूल बघेल, धूमा थाना प्रभारी पर एफआईदर्ज करने बीएमओ लखनादौन ने की मांग
जबरदस्ती आॅक्सीजन सिलेंडर ले जाने व अस्पताल कर्मचारियों से अभ्रदता करने पर की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
धूमा पुलिस थाना प्रभारी श्री राहूल बघेल पर एफआईआर दर्ज करने के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्तपाल लखनादौन ने पुलिस थाना प्रभारी लखनादौन, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीएमएचओ को पत्र लिखा है।
बिना अनुमति के आॅक्सीजन सिलेण्डर ले गये थाना प्रभारी
खण्ड चिकित्सा अधिकारी लखनादौन द्वारा लखनादौन पुलिस थाना प्रभारी को लिखे गये पत्र में उल्लेख है कि 23 अप्रैल 2021 को सिविल अस्पताल लखनादौन में श्री राहूल ूबघेल थाना प्रभारी राहूल बघेल द्वारा अमानवीय तरीके से रात्रि में 7.30 बजे ड्यूटी के दौरान डॉ संतोष ठाकुर, स्टॉफ नर्स श्रीमती संतोष इनवाती एवं श्रीमती प्रियंका नगपूरे से अपशब्द की एवं जबरदस्ती 1 आॅक्सीजन सिलेण्डर बिना की की परमीशन लिये उठाकर ले गये।
स्टाफ द्वारा मना करने पर धाराएं लगाने की धमकी
स्टाफ नर्स द्वारा मना किया गया तो श्री राहूल बघेल के द्वारा अपशब्द एवं धारायें लगाने की धमकी दी गई। जो कि आमानवीय तरीके से गलत है। इस तरीके से यदि हर व्यक्ति यह कृत्य करें तो हम लोग काम कैसे कर पायेंगे। इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने निवेदन है कि राहूल बघेल धूमा थाना प्रभारी पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।