Type Here to Get Search Results !

20 कोविड पॉजिटिव, 85 एक्टिव केस

20 कोविड पॉजिटिव, 85 एक्टिव केस 

सिवनी। गोंडवाना समय।

आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु 444 तथा अभी तक प्रगति 76511 सैंपल लिए गए। जिसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 278 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 166 सैंपल लिए गए। अभी तक प्रगति क्रमश: 48167 तथा 28344 है।
        


सीएमएचओ द्वारा गुरूवार को शाम को जारी प्रेस नोट में बताया गया कि आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 16 केस पॉजिटिव मिले तथा कुल पॉजिटिव केस 1256 है। इसी प्रकार आज रैपिड एंटीजन जांच में 4 तथा आज दिनांक तक 530 केस पॉजिटिव मिले। इस प्रकार जिले में आज 20 तथा आज दिनांक तक कुल 1786 केस पॉजिटिव मिले है। 

होम आईसोलेशन में 59 केस रखे गए

कोरोना उपचार पश्चात आज 13 तथा अभी तक 1691 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 20 तथा अभी तक 85 केस है। जिला चिकित्सालय में आज 4 एक्टिव केस भर्ती हुए। तथा वर्तमान में कुल 26 केसेस उपचार रत है। होम आईसोलेशन में आज 16 एक्टिव केस तथा अभी तक कुल 59 केस रखे गए है। जिनका उपचार एवं निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.