बाघ का शिकार करने वाले 2 आरोपी गिरफतार 1 फरार
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र घाटकोहका बफर की टिकाड़ी बीट के कक्ष क्र 378 में 23 अप्रैल 2021 को फंदा लगाकर एक अवयस्क नर बाघ का शिकार किया गया था। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के क्षेत्र संचालक श्री विक्रम सिह परिहार के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र घाटकोहका बफर के कर्मचारियो श्री रमेश उइके, परिक्षेत्र सहायक विजय पानी, श्री सतिराम उइके, परिक्षेत्र सहायक, श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी, वनरक्षक टिकाड़ी, वनरक्षक श्री पंकज चौधरी, श्री अरुण कुल्हाड़े, श्री पवित्र हरदा, श्री सुनील कमरे द्वारा इस अपराध में शामिल 2 आरोपी अमरलाल वल्द तातू उइके ग्राम टिकाड़ी एवं नैन सिंग वल्द मेहतर अहाके ग्राम टिकाड़ी को गिरफतार किया गया।
माननीय न्यायालय ने भेजा जेल
उनके विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 एवं 52 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर पी.ओ.आर. क्रमाक 46074/03 दिनांक 23/04/2021 दर्ज किया गया एवं दिनांक 25/04/2021 को माननीय न्यायालय सिवनी में प्रस्तुत किया गया एवं उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय सिवनी के द्वारा जिला जेल भेजा गया अन्य एक अरोपी रमेश वल्द इन्दर मरावी फरार है, जिसे ढूढने का प्रयास किया जा रहा है।