रिसोर्ट सील, कोविड-19 के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही
महाराष्ट्र से लगभग 300 महिला एवं पुरुष उपस्थित पाए गये
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पेंच नेशनल पार्क स्थित कर्मा रिसोर्ट को सील किया गया है।
जिले में कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी किए गए आदेशों और कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन पाये जाने पर पेंच नेशनल पार्क स्थित रिसोर्ट कर्मा को प्रशासन द्वारा सील किया गया है।
सभी लोगों को वापस भेजा गया
जांच के दौरान पाया गया कि 3 अप्रैल 2021 को कर्मा रिसोर्ट में महाराष्ट्र से लगभग 300 महिला एवं पुरुष उपस्थित पाए गए। कार्यक्रम में आये सभी लोगों को वापस भेजा गया है। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावशील धारा 144 के उल्लंघन करने पर धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत रिसोर्ट मालिक के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए रिसोर्ट को सील किया गया है।