Type Here to Get Search Results !

कृषि बिल की प्रतियां जलाकर मनाई होली

कृषि बिल की प्रतियां जलाकर मनाई होली

कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए धरना स्थगित

सिवनी। गोंडवाना समय।

बीते लगभग 105 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चित कालीन धरना को 28 मार्च 2021 को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद


कोविड 19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है उक्त जानकारी आंदोलनकारियों की ओर से जारी प्रेस  विज्ञप्ति में राजेश पटेल ने दी है।

कार्ययोजना बनाकर किसानों की आवाज को करेंगे मजबूत       


आगे जानकारी देते हुये राजेश पटेल ने बताया कि अभी लड़ाई खत्म नही हुई है। कोरोना महामारी के कारण सिवनी में बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष चल रहा धरना को स्थगित किया है। पुन: नई ऊर्जा के साथ जल्द चालू करेंगे, तब तक सभी आंदोलनकारी गांव-गांव किसानों को जाकर कृषि बिल की जानकारी देंगे, संगठित करेंगे, पंचायते करेंगे, मजबूत संगठन तैयार करेंगें और भाजपा सरकार के षडयंत्र की पोल खोलेंगे। वहीं संभव हुआ तो मई के महीने में पुन: बड़ी किसान महापंचायत करेंगे। आगामी कार्ययोजना में गांव के किसान साथियों के साथ भाजपा विधायक, सांसद, भाजपा कार्यालय का घेराव कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी भी देंगे।

देशवासियों को दी होली की मुबारकबाद 


वहीं 28 मार्च 2021 के दिन बुराई में अच्छाई के प्रतीक रँगों का त्यौहार होलिका दहन के शुभ अवसर पर तीनों काले कानून की धरना स्थल बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष प्रतियां जलाई गई, ततपश्चात किसान आंदोलन में शहीद जवानों व सिवनी के शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
        जिसमें प्रमुख रूप से राजेन्द्र जयसवाल, रघुवीर सिंह सनोडिया, डी डी वासनिक, राजेश सोलंकी, ओमप्रकाश बुर्डे, पी आर इनवाती, अली एम.आर.खान, अधिवक्ता अहमद सईद कुरैशी, डॉ. एस.के. देशभरतार, निभा कुम्हारे, रजनी गोखले, किरण प्रकाश, केसरी भलावी, संतोष ठाकुर, माधव बिसेन, किसान नेता हुकुम सिंह सनोडिया, रंजीत बघेल प्रोफेसर बी सी उके, नारायण यादव, बबलू मर्सकोले व अन्य आंदोलन के प्रमुख साथी उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख साथियों ने पहले अपने वक्तव्य रखते हुए सभी का आभार के साथ जिले वासियों सहित देशवासियों को होली की मुबारकबाद बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.