सज्जन सिंह पटेल लोधी क्षत्रिय सभा के सिवनी जिले के निर्विरोध अध्यक्ष बने
11 मार्च में महाशिवरात्रि को 35 वां लोधेश्वर पर्व ग्राम खमरिया जालम में होगा शपथ ग्रहण
सिवनी। गोंडवाना समय।
म.प्र. लोधी क्षत्रिय सभा जिला सिवनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह पटेल जी ग्राम खमरिया जालम वाले सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। इसी के साथ में मां बंजारी दरबार के समक्ष बैठक हाल में, पहली बार लोधी समाज के बंधुगण एकत्र हुये। निर्वाचन के दौरान सर्वसम्मति से प्रत्येक पद की दावेदारी नामांकन शुल्क जमा करते हुए, ब्लॉक से उम्मीदवारी की उमंगों में , लहरें हिलोरें लेती रहीं और सामाजिक पावन गंगा में सभी गोते लगाते रहे। जिससे कि अमृत रस की कल्पना साकार रूप लेते हुए एक नए रूप स्वरूप में सामाजिक संगठन आगे गतिशील होगा, यही लोधेश्वर भगवान शिव शक्ति मां भवानी जगदम्बा पराम्बा बंजारी माता की कृपा हो यही अभिलाषा मां दरबार में समर्पित है ।
बैठक में कर्त्तव्य व अतिथि सत्कार की झलक देखने मिली
जिला निर्वाचन समिति लोधी समाज सिवनी के द्वारा बेहतर बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, जलपान व्यवस्था समाज के बीच दी गई। बैठक में मानवीय कर्त्तव्य और अतिथि सत्कार की झलक देखने मिली । जिसमें नवलगांव झिरी के श्री अंबिकेश्वर सिंह जी एवं गुड्डू भैया जी के सभी साथी बधाई के पात्र हैं। वहीं बैठक संचालन व्यवस्था में श्री मुकेश ठाकुर, श्री विश्वनाथ ठाकुर, श्री मनीष जंघेला, श्री गुरु प्रसाद जंघेला, द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। लेखन कार्य में श्री राम रतन पटेल, श्री गनेश सिंह पटेल बैठक के संबंध में लिपिबद्धता का कार्य किया।
यही सामाजिक एकता का मूल रूप कहलाता है
प्रारंभ में हर ब्लाक के एक-एक अतिथि द्वारा जय श्री राम एवं अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के समक्ष टीकारोचन करते हुए, पुष्प समर्पित, दीप प्रज्वलित उपरांत बैठक का शुभारम्भ हुआ । मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजबहादुर सिंह गुमास्ता जी कहानी, श्री प्रभु नारायण पटेल जी मोहगांव, श्री खरगराम जंघेला जी केवलारी, श्री मोहन सिंह पटेल जी सिवनी के साथ प्रत्येक ब्लॉक से आत्थिय शामिल हुए। निर्वाचन नियमावली का उल्लेख मंच संचालक के माध्यम से किया गया। इसी तरह सृजित पद पर सर्वसम्मति परिलक्षित हुई। जिसमें सृजित पद घटाए बढ़ाए गए। यही सामाजिक एकता का मूल रूप कहलाता है। किसी भी बात के लिए, किसी भी कार्य के लिए, किसी भी परिवर्तन के लिए, यदि सर्व सहमति की स्थिति परिस्थिति बन जाती है तो यही प्रतिकूलता में अनुकूलता का वातावरण कहलाता है।
विशाल जिला लोधी समाज का संगठन खड़ा हुआ
मां जगदंबे बंजारी माता की बहुत बड़ी कृपा, लोधेश्वर भगवान का आशीष, लोधी समाज पर रहा। समाज के बीच अनेक-अनेक दिव्य आत्माओं का दर्शन सजातीय बंधुओं ने किया, सत्संग का अनुभव हुआ । बहुत अच्छी प्रेरणा सीखने को मिली। जिनमें उत्कंठा रही समान सेवा से कार्य करने की, वह उठ उठ कर स्वेच्छा से नामांकन की प्रक्रिया से जुड़कर पद लेने में आगे बढ़े। इसी बीच में पद लोलुपता से दूर रहे और त्याग की भावना का बीजारोपण पनपता रहा, बढ़ता रहा, बढ़ते गए और एक विशाल जिला लोधी समाज का संगठन खड़ा हुआ।
मातृ शक्ति व युवा पीढ़ि भी रहे बैठक में शामिल
जिसमें मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती गीतेश्वरी ठाकुर सरौरा एवं श्रीमती ममता ठाकुर कहानी की गरिमामय उपस्थिति रही। युवा पीढ़ी का अथाह भंडार देखने मिला, तो वहीं वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद बरसता रहा । समापन चक्र के दौरान 11 मार्च 2021 में महाशिवरात्रि को 35 वां लोधेश्वर पर्व ग्राम खमरिया जालम में मनाने के लिए जन-जन को आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह पटेल जी द्वारा जिला कार्यकारिणी के साथ, कार्य करने के लिए अपनी बात रखी एवं जिला निर्वाचन समिति लोधी समाज सिवनी, उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। प्रारंभ से लेकर अंत तक अनेकों बार जय लोधेश्वर-जय बंजारी, जय अवंती-जय भारत के नारे गुंजित होते रहे।
प्रत्येक ब्लॉक स्तर के सजातीय जन शामिल हुये
बैठक और निर्वाचन अवधि के बीच अयोध्या में निर्माण होने जा रहे श्री राम मंदिर का सिमरन लेते हुए, एक विशेष राम भक्त जत्था दूरस्थ दक्षिण राज्य से आगमन हुआ। जिसमें छोटे छोटे बच्चे बच्चियां और युवा पीढ़ी शामिल दिखी। विशेष आतिथ्य के अवसर के बीच श्री राम भक्त गणों को भेंट समर्पित कर, विदा किया गया। जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। बंदना सिमरन के लिए श्री प्रीतम पटेल गायत्री उपासक एवं यूट्यूब चैनल पर गीता गीतमाला की गायिका श्रीमती गीतेशवरी हरेराम ठाकुर द्वारा मनमोहक धुन में गीत गायन किया गया। इस तरह जिला सिवनी के लोधी समाज के विशाल बैठक में प्रत्येक ब्लॉक स्तर के सजातीय जन शामिल हुये।
21 मार्च को ब्लाक धनौरा एवं घंसौर का गठन कार्य तय .
बैठक के अंतिम दौर के अवसर पर आगामी प्रत्येक विकासखंड पर पुनर्गठन के लिए कार्यकारिणी का विस्तार प्रस्तावित हुआ। जिसमें विकासखंड धनौरा एवं विकासखंड घंसौर का संयुक्त निर्वाचन का कार्य ग्राम कहानी से किया जाना है। जिसे संपन्न कराने के लिए श्री धर्मेंद्र सिंह गुमास्ता जी कहानी द्वारा बैठक स्थल, जलपान-नाश्ता की जवाबदारी ली गई। इस प्रकार 21 मार्च 2021 में ब्लाक धनौरा एवं ब्लॉक घंसौर का गठन कार्य तय किया गया। मां जगदंबा बंजारी माता के चरणों में शत शत नमन करते हुए, लोधेश्वर भगवान की कृपा को नमन करते हुए, लोधी चँद्र सिंह पटेल नवनिर्वाचित जिला संरक्षक मध्यप्रदेश लोधी क्षत्रिय सभा जिला सिवनी द्वारा अपनी विचारधारा को प्रवाहित करते हुए, उल्लेखित शामिल अनंत नाम को सादर प्रणाम करते हुए, वाणी को विराम दिया जाता है ।
निर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 साल होगा
निर्वाचन 28 फरवरी 2021 को निर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 साल होगा। आज की तारीख से तीन साल के अंतिम महीने में सन 2024 में माह फरवरी की 28 तारीख तक पुन: लोधी समाज की ऐंसी ही बैठक लेकर पुन: जिला स्तरीय गठन किया जाना होगा, यही विशेष जबाबदेही जिला अध्यक्ष की रहेगी। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 35 वें लोधेश्वर पर्व ग्राम खमरिया जालम से किया जाना है। जिसमें सभी पदाधिकारी संकल्पित भावना के लिए पुन: लोधेश्वर पर्व में 11 मार्च 2021 को अपनी विशेष उपस्िथति देंगे। लोधेश्वर पर्व में शामिल होने के लिए जन-जन को सादर आमंत्रित किया गया है।