पटवारी ने किसान की बंधक भूमि रिकॉर्ड के साथ किया छेड़छाड़
किसान ने किया पटवारी व नायब तहसीलदार की शिकायत
सिवनी। गोंडवाना समय।
वर्तमान में प्रदेश सरकार किसानों के प्रति पूर्ण जागरूकता का भाव अपना रही है, शासन की मंशा है कि अन्नदाता को किसी भी क्षेत्र में कोई परेशानी न झेलनी पड़े परंतु इसके विपरीत कुछ अधिकारी कर्मचारी स्वस्वार्थ के कारण में शासन की मंशा के विपरीत नियम विरुद्ध कृत्य कर किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रहे है। वर्तमान में जिले के राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल से जुड़ा हुआ एक मामला प्रकाश में आया है। जहाँ पदस्थ नायब तहसीलदार संगम पटले के संरक्षण में नकटिया हल्का पटवारी श्री राकेश परते द्वारा किसान की सहकारी समिति में बंधक भूमि के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ किया गया है।
मेरी कृषि भूमि का बटांक कर आॅनलाइन भूमि रिकॉर्ड के साथ किया छेड़छाड़
घटना से पीड़ित ग्राम चंदौरी कलाँ थाना बंडोल निवासी किसान श्री रमाकांत सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि विगत 8 वर्षो से मेरी कृषि भूमि सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाँकी चंदौरी खुर्द में बंधक है। मेरे द्वारा कृषि भूमि के आधार पर समिति से कृषि कार्य हेतु नगद ऋण व खाद बीज प्रतिवर्ष लिया जाता है, वर्तमान में मेरी कृषि भूमि में समिति का लगभग 3,37,741/-रुपए कर्ज है। इसके बाबजूद भी नकटिया हल्का पटवारी श्री राकेश परते द्वारा मेरी कृषि भूमि का बटांक कर आॅनलाइन भूमि रिकॉर्ड के साथ स्वस्वार्थ के कारण छेड़छाड़ किया गया है।
किसान ने सी एम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री, मानव अधिकार आयोग भेजा शिकायत
किसान द्वारा नायब तहसीलदार संगम पटले व नकटिया हल्का पटवारी श्री राकेश परते की शिकायत सी एम हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मानव अधिकार आयोग सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को करते हुये पटवारी को तत्काल निलंबित करने की माँग की है। वहीं किसान द्वारा की गई शिकायत को सीधे मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल न्यायसंगत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।