चूड़ी, कंगन, बालो की मेहंदी, आईल पेंट बनाना सीख रही महिलायें
विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने जनमखारी पहुंचकर लिया जायजा
बरघाट। गोंडवाना समय।
बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया, श्री गजानंद हरिनखेड़े अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी बरघाट, श्री दिलीप राहंगडाले सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी, श्री मनोज राहंगडाले सरपंच ग्राम पंचायत धारना,
महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के अथित्य में 13 मार्च 2021 को नाबार्ड के आजीविका उद्यम कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड बरघाट के ग्राम जनमखारी में आदर्श लाख समिति के नेतृत्व में स्व सहायता समूह की 200 महिला सदस्यो द्वारा चूड़ी, कंगन, बालो की मेहंदी, आइल पेंट आदि सामग्री बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
नाबार्ड के जिला प्रबंधक व प्रशिक्षक रहे मौजूद
जिसमे मुख्य रूप नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री एहसान मालिक, एवं ट्रेनर के रूप मे लामता बालाघाट से श्री नारायण गौतम, जनमखारी ग्राम के सरपंच श्री कोमल सिंह बघेल, दीवान सरसाद, युवा समाजसेवी श्री नेत्रपाल बघेल एवं धारना कलां से श्री सुनील चौहान, श्री बसंत राहंगडाले, मलारा से गफ्फार खान की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।