लापरवाही बरतने पर शिक्षक को सहायक आयुक्त ने झिंझरई स्कूल से हटाया
सिवनी/घंसौर। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत घँसौर के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई में पदस्थ रहने के दौरान माध्यमिक शिक्षक श्री सूरज तंतुबाय की अनेक शिकायते जनप्रतिंनिधियो, पालकों के द्वारा कमिश्नर जबलपुर, कलेक्टर सिवनी, सहायक आयुक्त सिवनी, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी को की गई थी। जिसमें उक्त शिक्षक के कार्य व्यवहार ठीक नही है और शैक्षणिक अध्ययन कार्य में भी ध्यान नहीं देते है। विषय शिक्षक के तहत गणित विषय का परिणाम कक्षा 10 में परिणाम 19 प्रतिशत था अध्ययन सही तरीके से नहीं करने के कारण स्कूल में अध्ययनरत आदिवासी सहित समस्त वर्गों छात्रों का भविष्य खराब हुआ था।
शिक्षक सूरज तंतुवाय की शिकायत पर हुये जांच के आदेश
शिक्षक श्री सूरज तंतुबाय की शिकायत मिलने पर उसकी जांच कमिश्नर जबलपुर और कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर सहायक आयुक्त श्री सतेंद्र मरकाम ने प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घँसौर से कराई थी। जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप सही पाए गये। वही केदारपुर प्राचार्य के प्रतिवेदन अनुसार सहायक आयुक्त श्री सतेंद्र मरकाम ने तत्काल प्रभाव से कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक श्री सूरज तंतुबाय को झिंझरई हायर सेकेंडरी से हटाये जाने के निर्देश 9 मार्च 2021 को जारी करते हुये केदारपुर में भेजा है।