Type Here to Get Search Results !

आवंटन कटौती की मार झेल रहे राशन दुकान विक्रेता की हार्ट अटैक से हुई मौत

आवंटन कटौती की मार झेल रहे राशन दुकान विक्रेता की हार्ट अटैक से हुई मौत

आवंटन कटौती की मार झेल रहे विक्रेता का दिल का दौरा पड़ने से हुआ आकस्मिक निधन

सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता




सिवनी। गोंडवाना समय। 

बीते कुछ माह से जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश के राशन दुकान विक्रेता मासिक आवंटन को लेकर बहुत ज्यादा मानसिक रूप से परेशान हैं। प्रतिमाह विक्रेताओं को 50% से भी कम आवंटन दिया जा रहा है।


जिसको लेकर आये दिन जनता व विक्रेताओं के मध्य ठोस विवादास्पद स्थिति निर्मित हो रही है। जनता विक्रेताओं के साथ अभद्रता करने पर उतारू हो गई है, राशन दुकानों में विक्रेताओं को जनता के द्वारा अपशब्दों के साथ-साथ बेवजह अपमानित किया जा रहा है।
            


आवंटन कटौती की मार झेल रहे सेवा सहकारी समिति मर्यादित बीसावाड़ी में विक्रेता के पद पर पदस्थ केशरीचंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 48 वर्षीय का बीते दिवस समिति में कार्य करते-करते अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे अपने पीछे पत्नि, 2 बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उक्त दु:खद संदेश देते हुये प्रेस को दी गई जानकारी में बताया गया कि मृतक केशरीचंद विश्वकर्मा पीडीएस दुकान बीसावाडी 3701019 (1637 कार्डधारक) का संचालन विगत कई वर्षों से कर रहे थे परंतु शासन द्वारा विगत कुछ माह मासिक आवंटन में की जा रही कटौती को लेकर वे बहुत ज्यादा चिंतित थे।
            वर्तमान में आॅनलाइन में प्रदर्शित आवंटन अनुसार उन्हें माह जनवरी 2021 में 192.63 क्विंटल गेहुँ, 0 क्विंटल चावल एवं शक्कर 0 क्विंटल, माह फरवरी 2021 में 1.50 (डेढ़) क्विंटल गेहुँ, 79.45 क्विंटल चावल एवं शक्कर 0 क्विंटल, माह मार्च 2021 में 192.63 क्विंटल गेहुँ, 0 क्विंटल चावल एवं शक्कर 0 क्विंटल आवंटन प्राप्त हुआ था जबकि कार्डधारियों की संख्या 1637 कार्डधारकों को वितरण की जाने वाली खाधान्न सामग्री मात्रा अनुसार 204.45 क्विंटल गेहुँ, 139.30 क्विंटल चावल, 180 किलोग्राम शक्कर प्रतिमाह आवंटन प्राप्त होना चाहिये था परंतु आवश्यकता अनुसार आवंटन न मिलने से मानसिक तौर पर प्रताड़ित विक्रेता केशरीचंद विश्वकर्मा ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने की आर्थिक सहायता देकर दी परिजनों को दी सांत्वना 

म.प्र. सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई सिवनी के पदाधिकारियों में वंशी ठाकुर, जोगेश ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों ने मृतक के घर पहुँचकर परिवार जनों को सम्मानजनक आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर इस असहनीय दु:ख की घड़ी में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.