एन.आर.सी. में बच्चों के मनोरंजन हेतु किया खिलौने का वितरण
विश्व क्षय दिवस अभियान के तहत टीवी विषय पर दी विस्तृत जानकारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय क्षय (टी.बी.) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च 2021 को विश्व क्षय दिवस के रूप में जनजागरूकता को लेकर मनाये जाने वाले
विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 25 मार्च 2021 को जिला चिकित्सालय के एनआरसी वार्ड में जिला क्षय विभाग के जिला क्षय अधिकारी डॉ. जयज काकोडिया, एनआरसी प्रभारी डॉ. नरेन्द्रनाथ नामदेव द्वारा एनआरसी सिवनी में भर्ती बच्चों को खिलौने का वितरण किया गया।
बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग कर बताई गई विशेषतायें
इसके पश्चात डॉ जयज काकोडिया द्वारा बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग कर उपस्थित एनआरसी स्टॉफ को विश्व क्षय दिवस के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के तहत टीबी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सुनील धुर्वे, बृजेन्द्र पाण्डे, तीरथ सिंह नागोत्रा, सुशील साहू, रेवाराम चौधरी द्वारा भी बच्चों को खिलौने वितरण किया गया।