ग्रामसभा की बिना अनुमति के कंपनी लगाने का कार्य पांचवी अनुसूची क्षेत्र में गैर संविधानिक हैं-सोहन पोटाई
मावानाटे मावा राज के नारो के साथ नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई का बस्तर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
जगदलपुर। गोंडवाना समय।
नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई का बस्तर में भव्य स्वागत हुआ। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बस्तर के प्रथम दौरे पर पहुंचे नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई का स्वागत केशकाल, फरसगांव, कोंडागाँव भानपुरी से वीर गुण्डाधुर यूथ क्लब बस्तर संभाग इकाई भानपुरी, नारायणपाल, सोनारपाल, देवडा, सिवनी, राजपुर, केशरपाल, बडेआमाबाल, सर्व आदिवासी समाज बस्तर ब्लॉक द्वारा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के नव मनोनीत प्रांतीय अध्यक्ष तिरूमाल सोहन पोटाई के प्रथम आगमन पर जोशिला रैली का स्वागत घोड़ागांव जुनावाही में किया गया।
वीर गुण्डाधुर, रानी दुर्गा आया, भीमराव अम्बेडकर एवं झाड़ा सिरहा की सेवा नमन किया
सर्व आदिवासी समाज कोंडागॉव, आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला कोंडागाँव के युवाओ ने हल्दी चावल के साथ बाजे-गाजे के साथ स्वागत जुनावाही से मावानाटे मावा राज के नारो से जिम्मेदारीन कंकाली आया की सेवा अर्जी कर सभा स्थल भानपुरी चौक में 1910 के बुमकाल के महानायक वीर गुण्डाधुर, रानी दुर्गा आया, भीमराव अम्बेडकर एवं झाड़ा सिरहा की सेवा नमन कर महुआ फूलो से प्रांतीय अध्यक्ष सोहन पोटाई, संभागीय अध्यक्ष तिरूमाल प्रकाश ठाकुर, सँयुक्त सचिव जगदीश चंद्र मौर्य, सर्व आदिवासी युवा प्रभाग उपाध्यक्ष मोसू पोयाम, पूरन सिंह कश्यप, भगत बघेल, पप्पू नाग, तिमोती लकड़ा एवं सर्व आदिवासी समाज कोंडागाँव अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी का स्वागत जोशिला ऊर्जा से भव्य स्वागत किया गया।
मेसर्स गोपाल स्पंज एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड का उठाया मुद्दा
प्रांतीय अध्यक्ष सोहन पोटाई ने भानपुरी एवं नगर पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण से संबोधित करते हुए कहा, भाग 10 के 244 (1) 5 वी अनुसूचित क्षेत्रो में संवैधानिक अधिकारों के प्रावधान के तहत पारम्परिक ग्राम सभा के अनुमति के बैगर कोई भी कार्य शासन प्रशासन नहीं कर सकती है। चाहे वो मामला चपका का मेसर्स गोपाल स्पंज एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड जो बिना ग्रामसभा के अनुमति के कंपनी लगा रही है, ऐसे लगाना पांचवी अनुसूची क्षेत्र में गैर संविधानिक हैं।
अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के नगर पंचायत, नगर निगम बनाना गैर संविधानिक हैं
ग्राम पंचायत मावलीगुड़ा में 25 सालों से अनुसूचित जनजाति आरक्षण सीटों पर गैर अनुसूचित जनजाति का ठाकुर बैठा है। यहाँ के प्रशासन भी अनदेखी एसडीएम कर रहे है, जो हाई कोर्ट के निर्णय को नही मान रहे है वे अधिकारी कर्मचारी की रवैया हैं। अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के नगर पंचायत, नगर निगम बनाना गैर संविधानिक हैं। राज्यपाल को पत्र लिखने के बाद राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र अवगत कराया है ओर कहा गया है कि अनुसूचित क्षेत्र में गैर तरीके से नगर पंचायत बनाना असंवैधानिक है। नगरी प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही हैं। मूलनिवासी समाज को एक साथ एकजुट होकर मूलनिवासी समाज की समस्याओं जल, जंगल, जमीन व अधिकारों के लिए समाज के लिए जमीनी स्तर से प्रांत स्तर तक शासन प्रशासन से हम लड़गे हम जीतेगें, हम जीतेगें।
प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
इस दौरान छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सोहन पोटाई, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, संयुक्त सचिव जगदीश चंद्र मौर्य, शारदा कश्यप, युवा प्रभाग उपाध्यक्ष मौसु पोयाम, पूरन सिंह कश्यप, भगत बघेल, पप्पू नाग, सोमारू कौशिक, मानसिंह कश्यप, तिमोती लकड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष डोमाय मौर्य, देवदास कश्यप, हेमराज बघेल, भोला मरकाम, दिनेश नाग, संदीप बघेल, रामचंद्र बघेल, बुदराम पटेल, सोभा सिंह, गणेश राम कश्यप, इंद्र मांझी, लक्षमण मांझी, माखन लाल सोरी, जीवल लाल सलाम, सन्तु मौर्य, अरुण कशयप, सूकरु बघेल, भोला मौर्य, बंसन्त कश्यप, अमृत कश्यप, खगेश कश्यप, पुसकुमार कश्यप, कमलेश कश्यप, पेन सिंघ मौर्य, सोमारू बघेल, ओमेंस्वर कश्यप, सचिन कश्यप, अभय कश्यप, बंशी मौर्य, कृष्ण बघेल, भुनेस्वर बघेल आदि उपस्थित रहे।