Type Here to Get Search Results !

महाकाल की बारात निकालकर मध्यप्रदेश की संस्कृति को किया प्रस्तुत

महाकाल की बारात निकालकर मध्यप्रदेश की संस्कृति को किया प्रस्तुत


सिवनी/लखनादोन। गोंडवाना समय।

भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर 10 से 16 मार्च 2021 रायबरेली उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मध्य प्रदेश के दल के साथ सहभागिता करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के चार सदस्यीय स्वयं सेवको का दल सहभागिता कर रहा ह।ै जिसमें स्वयं सेवको द्वारा मध्यप्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए महाशिवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल की बारात निकाली गई जिसमें नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के आशुतोष मेहरा (भोलेनाथ), ग्वालियर की आरती रजावत (पार्वती), स्वप्निल शांडिल्य (पुजारी), डिंडोरी जिले से सत्यपाल पंद्राम (नंदी) आकृति साहू जबलपुर जिले से छबि त्रिपाठी एवं सिवनी जिला के लखनादौन से शिखा पाराशर आदि स्वयं सेवको ने बाबा महाकाल की बारात में भूत- प्रेतों का भेष धारण कर मग्न होकर नाचे और मध्यप्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत किया।

समस्त रासेयो परिवार ने चयनित स्वयं सेवकों को दी बधाई

राष्ट्रीय एकता शिविर संचालक राहुल सिंह परिहार, मध्य प्रदेश के कॉन्टिजेंट लीडर डॉ तरुण सचिन और इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रो. कपिल देव मिश्र कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, प्रो. अशोक कुमार मराठे मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ. देवांशु गौतम रासेयो सिवनी जिला संगठक डॉ. ग्वालवंशी, मुक्त इकाई सिवनी दलनायक भगवान दास साहू एवं अनिल यादव, निहाल कृष्ण मिश्रा, विनय, प्रवेश, महेंद्र, लखन राजपूत, कीर्ति यादव, अंजली, अल्का, दीपाली, दामिनी रंधवे एवं समस्त रासेयो परिवार ने चयनित स्वयं सेवकों को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.