भाग गया ठेकेदार, प्रधानमंत्री आवास की देख-रेख के लिये नगर पालिका ने नहीं रखा कोई चौकीदार
यही कारण है कि निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास खंडहर में हो रहे तब्दील
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी, एलआईजी, एमआईजी घटक अंतर्गत सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में बनने वाले आवास नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कंडीपार के करीब नियमों को ताक पर रखकर निर्माण प्रारंभ कराया गया। एएचपी घटक अंतर्गत लगभग 800 सौ आवास हितग्राहियों को दिया जाना था, जिसमें से लगभग 136 हितग्राहियों ने अगस्त 2018 में नगर पालिका ने प्रत्येक हितग्राहियों से 20-20 हजार रुपए जमा कराया था।
नगर पालिका के अधिकारियों से साठगॉठ कर ठेकेदार ने किये गये कार्य से अधिक राशि प्राप्त कर ली थी। ठेकेदार द्वारा मात्र 116 प्रधानमंत्री आवास का काम आधा अधूरा छोड़कर अपने आवास निर्माण समाग्री लेकर चंपत हो गया। नगर पालिका द्वारा निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास की देख-रेख के लिये कोई चौकीदार नहीं रखा गया, यही कारण है कि निर्माणधीन आवास खंडहर में तब्दील हो रहे है।
हितग्राहियों को आवास मिलेंगे भी या नही ?
कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार इन आधे अधूरे प्रधानमंत्री आवास को लेकर संबंधितो से शिकायतें की गई किन्तु आज तक भाजपा के सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारीयों ने कोई सुध नही ली, आज भी हितग्राही आवास न मिलने के कारण परेशान है। इस मामले में जिम्मेदार लोगो का रवैया से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भी हितग्राहियों को आवास मिलेंगे भी या नही ?
नि:शुल्क कानूनी मदद के लिये इन अधिवक्ताओं से करें संपर्क
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही जिन्होंने अगस्त 2018 में 20 हजार रूपये की राशि नगर पालिका सिवनी में जमा कर चुके है, वे किसी भी प्रकार की शिकायत या कानूनी मदद के लिये जिला कांग्रेस लीगल सेल के अधिवक्ता श्री पंकज शर्मा, मो.नं. 9425175809, अधि. दादू निखिलेन्द्रनाथ सिंह (गट्टू) मो.नं. 7000275489, अधिवक्ता शाहिद रज मो.नं. 9301881011 से सम्पर्क कर नि:शुल्क कानूनी मद्द ले सकते है।