चालानी कार्यवाही में सहारा लेने वाला पुलिस बेरीकेट्स हुआ बेसहारा
केवलारी रोड बंजारी मंदिर में बेसहारा पड़ा पुलिस बेरीकेट्स
उगली। गोंडवाना समय।
वाहन चालको पर चलानी कार्रवाई कर वसूले जाने वाले पैसे से सरकार द्वारा खरीद कर दिए जाने वाला पुलिस विभाग का बैरीकेट्स केवलारी रोड बंजारी मंदिर के सामने बेसहारा पड़ा हुआ है। लापरवाह पुलिस विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पड़े हुए बेरीकेट्स की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्हें शासन प्रशासन के संपत्ति की कोई फिक्र नहीं है।
वक्त निकलते ही भूल जाते हैं
ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा सड़कों पर खुद की मदद के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर दिये गए लोहे के बैरिकेट्स रखे जाते हैं। काम निकल जाने के बाद सरकारी संपत्ति की सुध नहीं लेते की बैरिकेट्स कहां पड़े है। उगली पुलिस के द्वारा बंजारी मंदिर के सामने चालानी कार्यवाही की जाती है। इसी वजह से यहां ट्रैफिक बैरिकेट्स पहुंचा होगा ये अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि ऐसे कई बैरिकेट्स लावारिस पड़े हुए हैं जिनकी सुध लेना पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान भूल गए हैं।