हमने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, अब ग्रामीणों में भी भ्रम होगा दूर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली में लगा कोरोना टीकाकरण शिविर
उगली। गोंडवाना समय।
तहसील केवलारी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली में 13 मार्च 2021 को 60 साल से ऊपर वाले व 45 साल से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया गया। लम्बे समय से बीमार रहने वाले व्यक्ति, गंभीर बीमारी, हार्ट, पुराना मधुमेह, टीबी के रोगियों को इलाज कराने वाले चिकित्सकों का पर्चा व प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
टीकाकरण का कार्यक्रम सप्ताह में 4 दिन चलेगा
इसके साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या जन्म की तारीख, और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल लेकर आना होगा। वही बुजुर्गों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। हमने कोरोनावायरस का टीका लगवाया अब ग्रामीणों में भी भ्रम दूर होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली के डॉक्टरों ने कहा टीकाकरण का कार्यक्रम सप्ताह में 4 दिन चलेगा।