Type Here to Get Search Results !

ग्राम में जनजागृति के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का प्रयास सराहनीय-चंदन लाल उईके

ग्राम में जनजागृति के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का प्रयास सराहनीय-चंदन लाल उईके

बरघाट महाविद्यालय का ग्राम अतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन


बरघाट। गोंडवाना समय।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट का 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम पंचायत अतरी (बरघाट) के सरपंच श्री चंदन लाल उइके के मुख्य अतिथि, प्रो. सी. बी. झारिया प्राचार्य की अध्यक्षता, ग्राम पंचायत के पंच गण, ग्रामीण जनों, ग्राम कोटवार और सभी शिविरार्थियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मध्य प्रदेश गान के साथ स्वागत गीत किया प्रस्तुत          


अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना प्राची बिसेन एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का बारी-बारी से पुष्पगुच्छ एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इसी के चलते स्वागत गीत पायल पुरी गोस्वामी और साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मध्यप्रदेश गान रवीना सती मड़ावे (दल नायिका) और साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आह्वान गीत प्राची बिसेन एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

विद्यार्थियों ने 7 दिनों के कार्य अनुभव बतायें 


राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय बरघाट का 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रो. बी.एल. इनवाती द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा शालिनी राठौर द्वारा सात दिन के विशेष शिविर का कार्याननुभव बताया गया। छात्रों की ओर से दलनायक चमन धाकड़ ने अपने सात दिवसीय शिविर का कार्याअनुभव बताया। कार्यक्रम में आनंद उइके, प्रीति चौधरी, शिवांश अवधियां एवं शिवानी वट्टी द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। लक्ष्य गीत प्राची बिसेन व साथियों के द्वारा  प्रस्तुत किया गया। 

जागरूकता और बेहतर कार्य करने के लिए प्राचार्य ने की सराहना  


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्मानीय श्री चंदन लाल उइके द्वारा संबोधित किया गया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि अभी तक की स्थिति में ग्राम पंचायत को पहली बार इनके द्वारा सजाया-संवारा गया। ग्राम में जनजागृति के लिए इनके प्रयास सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को 7 दिन में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए जागरूकता और बेहतर कार्य करने के लिए उनकी सराहना किया। 

अतिथियों ने उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रदान किया प्रमाण पत्र 


कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वामी विवेकानंदन दल को भोजन व्यवस्था के लिए, पंचशील दल को मंच-सज्जा के लिए, वरदान दल को परियोजना कार्य के लिए, भगत सिंह दल को अनुशासन के लिए, लक्ष्य दल को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए, सुभाष चंद्र दल को नारा लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद सभी शिविरार्थियों को ग्रामीण उत्थान और जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  

समापन अवसर पर किया पौधारोपण 

समापन समारोह के बाद ग्राम पंचायत परिसर पर फलदार पौधे के संग गुलाबों का सभी अतिथियों के माध्यम से पौधारोपण कर ग्राम पंचायत को पौधे को दिए गए समापन समारोह का आभार प्रदर्शन श्री प्रमोद चौरे द्वारा  किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.बी.एल. इनवाती द्वारा पूरे शिविर की गतिविधियों सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, सचिव, सहायक सचिव, ग्राम कोटवार और ग्राम वासियों तथा दल नायक चमन धाकड़, दल नायिका रवीना सती मड़ावे, दल नायिका करुणा टेमरे साथ ही वरिष्ठ स्वयंसेवी तोप सिंह यादव, दुर्गेश बोपचे, मनेश्वर बिसेन, जितेश तुरकर साथ ही साथ नवाब खान शरद बनवाले, मनीष सोनी एवं महाविद्यालय कर्मचारी खेम सिंह उईके तथा सभी छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर समाप्ति की घोषणा की गई। समापन समारोह के बाद ग्राम पंचायत परिसर पर फूलदार चार किस्म के गुलाबों का सभी अतिथियों के माध्यम से वृक्षारोपण कर ग्राम पंचायत को गोद को दिए गए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.