शराब के नशे में ट्रक चालक ने बिजली के पोल में मारी टक्कर
पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ हाईटेंशन तार टूटी
मौके पर नहीं पहुंचे विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
उप-तहसील उगली से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव में सोमवार की शाम 7 बजे गांव के बीचों-बीच शराब के नशे में चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक विद्युत पोल से जा टकराई।
जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ हाईटेंशन लाइन भी टूट गई। गांव में अंधेरा छा गया है वहीं हादसे की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई। खंभे के गिरने की सूचना मिलते ही तुरंत विद्युत विभाग ने लाइट काट दी थी।
मौके पर नहीं पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी
ग्रामीणों ने बताया लोगों के सूचना देने पर भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। हादसे से मोहगांव एवं तारटोला में बिजली आपूर्ति गुल रही। सुबह बिजली विभाग ने सड़क पर गिरे तार हटाकर मार्ग को दुरुस्त किया। वहीं शाम 7 बजे से बंद आपूर्ति के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं 20 घंटे बीत गए लेकिन गांव में अब तक लाइट नहीं आयी और कब आएगी कहा नहीं जा सकता।