संत रविदास जी ने समता मूलक समाज की स्थापना का दिया संदेश
आदेगांव में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी जयंती
सिवनी/आदेगांव। गोंडवाना समय।
डॉ. अम्बेडकर वार्ड आदेगांव में बीते रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक मनाया गया। जिसमें सभी नगरवासी बुजुर्ग महिलाएं बच्चे युवाओं सहित सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए। डॉ अम्बेडकर मंच से रैली निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख वार्डो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके पश्चात गुरु रविदास जी एवं बाबा साहब के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।
गायिका अर्चना अहिरवार ने भी अपने गानों की दी प्रस्तुति
कार्यक्रम के अगले क्रम में विजेन्द्र कुमार अहिरवार ने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु रविदास जी ऐसे क्रांतिकारी संत थे। जिन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जातिवाद, भेदभाव, अंधविश्वास, पाखंड का पुरजोर विरोध करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया। संत रविदास जी ने कहा था कि ऐसा चाहूं राज मै, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ो सब सम बसै, रविदास रहे प्रसन्न। कार्यक्रम में ग्राम जोबा से आये अतिथि ओम नंदोरे, शिवा नंदोरे, रंजीत बकोड़े ने भी अपनी बात रखा। उभरती मिशन गायिका अर्चना अहिरवार ने भी अपने गानों की प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में अजय राठौर, विजेन्द्र अहिरवार, नीलेश गुन्हेरिया, अखिलेश, संजय, आकाश, प्रहलाद, सोनू,पवन, शुभम, देवेंद्र अहिरवार वीरेंद्र चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।