मालगाड़ी की चपेट में आने से मादा किशोर शावक की मृत्यू
गोंदिया। गोंडवाना समय।
मादा किशोर शावक की रेल की पटरी में आ जाने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यू हो गयी। उक्त घटना 8 मार्च 2021 को समय लगभग 8 बजे की बतायी जा रही है।
जो कि रेलवे गोंदिया के कार्यक्षेत्राधिकार के अंतर्गत रेलवे स्टेशन गोंगली-हिरडामली रेलखण्ड के मध्य कि. मी. 1025 /07-08 पर मालगाड़ी से मादा किशोर शावक के चपेट में आने की उक्त घटना के संबंध में कार्यरत स्टेशन मास्टर हिरडामली के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद वन विभाग के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मादा शावक की मृत्यू के क ारणों की जानकारी लिया।