बिछुआ ब्लॉक के विभिन्न विभागों में नारी शक्ति दे रही है सेवाए
साई स्पोर्ट एकेडमी द्वारा नारी शक्ति को किया गया सम्मानित
छिंदवाड़ा/बिछुआ। गोंडवाना समय।
बिछुआ ब्लॉक के विभिन्न विभागों में सेवायें दे रही नारी शक्ति का 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार को साईं स्पोर्ट एकेडमी ने सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य है कि नारी शक्ति समाज में सम्मान की भावना उत्पन्न करना तथा पुरुषो के बराबर के समान अधिकार दिलवाना है।
नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने इन्हें किया सम्मानित
जनपद सीईओ ममता कुलस्ते, वन विभाग साधना चौहान, प्रियंका भारती, अतरबती भारती, पुलिस विभाग मीनल सोनी, कन्या माध्यमिक विद्यालय शुष्मा जैन, नलनी जेक्प, पूजा बोबडे, सुमन चौरागड़े, अंजना नामदेव, रेखा पवार, नगर परिषद भूतपूर्व अध्यक्ष दीपिका चोपड़े, बिछुआ पूर्व भूत सरपंच झीटो बाई धुर्वे, सुषमा तिवारी एवं ब्लॉक मैनेजर विभाग बिझाड़े का सम्मान करते हुये साई स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी के संचालक अर्जुन कामड़े, शैलेंद्र दुबे, देवेंद्र पवार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान भीम आर्मी ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्रावण कामड़े, ब्लॉक उपाध्यक्ष आकाश कोचे आदि उपस्थित रहे।