कोविड काल में सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने परिवार व अपनी जान की परवाह न करते हुए निभाया कर्तव्य
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
रेजीडेंट मडिकल आफिसर डॉ. पी. सूर्या ने बताया कि अंतर्राष्टीय महिला दिवस का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेशराम द्वारा किया गया। उन्होने उदघाटन अवसर पर कहा कि इस कोविड काल में सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने परिवार एवं अपनी जान की परवाह न करते हुए बढ़ चढकर काम किया ।
इससे प्रतीत होता है कि वे पुरूषो से किसी भी प्रकार से कमजोर नही है। इसी प्रकार हिम्मत और साहस के साथ आगे आकर हर क्षेत्र मे कार्य करने हेतु आगे आना चाहिये साथ ही पुरूष समुदाय को भी चाहियें कि महिलाओं की प्रगति में सहयोग प्रदान कर समाज में प्रतिष्ठा और मान सम्मान दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनांए प्रेषित की।
महिला नेतृत्व कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की थीम महिला नेतृत्व कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सिवनी में सभी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर तथा रजोनिवृत्ति से संबंधित समस्याओं आदि की जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 86 महिलाओ की जांच की गई जिसमें 38 शासकीय अधिकारी/कर्मचारी महिलाएं उपस्थ्ति हुई। शिविर में 4 उच्च रक्तचाप, 4 डायबिटीज, 8 एनीमिया, के लिए चिन्हाकिंत कर उपचार दिया गया। साथ ही संभावित ब्रेस्ट कैंसर 1 तथा सर्वाइकल कैंसर के 2 केशो को चिन्हाकित किया गया जिन्हे आगामी जांच एव उपचार हेतु बुलाया गया है।
शिविर में ये रहे मौजूद
इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वरी कुशराम, डॉ. ज्योति झारिया, डॉ. विवेक पगारे, डॉ. मयूरी, डॉ. नामदेव, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी एस. के. भोयर, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग अधिकारी एम.एन. जोसफ, सहायक अस्पताल प्रबंधक दसम पन्द्राम,मेट्रन शशि जायसवाल एव ंबी.नायक , प्रीति इंचार्ज टी.गुरूंग, काउंसलर फौजिया अंजुम एवं अन्य नर्सिंग सिस्टर, सिस्टर टयूटर्स, स्टॉफ नर्सेस एवं महिलाओ की उपस्थिति रही।