हरणगाँव पुलिस थाने का भारतीय गोंडवाना मुल संगठन ने किया घेराव
देवास/खातेगांव। गोंडवाना समय।
खातेगाँव तहसील के हरणगाँव पुलिस थाना अंतर्गत एक आदिवासी महिला निवासी काकड़कोई के साथ बीते 18मार्च 2021 को शाम लगभग 4 बजे किशनपुर गांव के एक व्यक्ति के द्वारा जबरजस्ती घर मे घुस कर ब्लात्कार करने की कोशिश की गई थी इसके साथ उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जिसकी रिपोट हरणगाँव पुलिस थाने मे लिखवाई गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर संबंधित थाना हरणगांव का गोंडवाना मूल संगठन के द्वारा घेराव किया गया। वहीं इस मामले में कार्यवाही की मांग की गई।