भू-माफियाओं तथा शराब माफियाओं, अवैध रेत परिवहन एवं कालाबाजारी करने वाले पर करें कार्यवाही
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
सिवनी। गोंडवाना समय।
सोमवार 15 मार्च 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, पीजी पोर्टल की शिकायतों पर विभागवार समीक्षा कर यथोचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं में नहीं कर रहा कार्यवाही
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा शिक्षा विभाग की सी एम हेल्पलाइन में सौ दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की अधिक संख्या होने पर तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन की शिकायतों पर नियमानुसार कार्यवाही न करना पाए जाने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त यथाशीघ्र शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिवनी की अधिक समय से लंबित 3 शिकायत पर भी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलाटव करने वाले प्रतिष्ठानों, भू-माफियाओं तथा शराब माफियाओं, अवैध रेत परिवहन एवं कालाबाजारी करने वाले प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।