कलेक्टर ने खवासा के वैक्सीनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने 25 मार्च 2021 को तहसील कुरई के ग्राम खवासा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे, तहसीलदार श्री गौरी शंकर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उपस्थित अमले को आवश्यक निर्देश दिए
कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग के द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले से अभी तक कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधी प्रगति की जानकारी, उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी एवं टीकाकरण के संबंध में आवश्यक तैयारियों की जानकारी प्राप्त की जाकर उपस्थित अमले को आवश्यक निर्देश दिए गए।