बॉक्सर प्रतीक सिंह ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में जीता रजत पदक
सिवनी। गोंडवाना समय।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश अम्योच्योर बॉक्सिंग संग, मध्य प्रदेश ओल्यम्पिक संघ, भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा जबलपुर के राइट टाउन में आयोजित 38 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बॉक्सिंग स्पर्धा में सिवनी जिला बॉक्सिंग संघ के 4 खिलाडीयो ने स्पर्धा में शामिल हुए।
ज्ञातव्य है कि सिवनी जिले के बॉक्सिंग कोच सोहन लाल सेन (सचिव जिला बॉक्सिंग संघ) एवं टीम मैनेजर मनीष तुम्मने के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रतीक कोसिक सीनियर 90 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतत, वहीं प्रांशु गौर सब जूनियर 48 किलो ग्राम, गोपाल कुमार सीनियर 60 किलो. ग्राम. अंशु कुमार सिंह जूनियर 60 किलो ग्राम में स्पर्धा में अपना उत्कर्ष प्रदर्शन किया।
स्पर्धा में पदक जीतने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश आॅलयम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा, जिला बॉक्सिंग संग के अध्यक्ष शीतल नामदेव, श्री प्रदीप वर्मा, संदीप मिश्रा, देवेन्द्र ठाकुर, भावना गायकवाड़, संदीप नेमा, राजू यादव, अजय सनोडिया, आशु साहू, राकेश डहेरिया एवं समस्त बॉक्सिंग संघ के सदस्यों ने सफलता के लिए बधाई प्रेषित की है।