पद्दीकोना पंचायत में शौचालय घोटाले की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत पद्दीकोना के ग्राम खुरसीपार निवासी दिलीप वरकड़े द्वारा एसडीएम घंसौर को 26 सितंबर 2020 को ग्राम पंचायत पददीकोना में किये गए शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत की गई थी। जिसकी शिकायत रजिस्टर नंबर एमओआरएलडी/आर/ई/20/02161 प्राप्त हुआ था। वहीं शिकायतकर्ता दिलीप वरकडे ने इस संबंध में सूचना के अधिकार के तहत पददीकोना ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गए शौचालयों की जानकारी में प्राप्त दस्तावेजों का अवलोकन करने के पश्चात उन्हें संतुष्टि प्राप्त नहीं हुई।
एक शौचालय के समक्ष कई हितग्राहियों की लगाया फोटो
वहीं शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण विवरण दिनांक सहित सूची में बिन्दु क्र 108, 116, 117, 142, 146, 154, 173, 181, 168, 215, 220, 228, 248, 227, 249 शौचालय निर्माण नहीं किए गए। पददीकोना ग्राम पंचायत द्वारा शासन को भ्रमित करते हुए एक शौचालय के समक्ष अलग-अलग आवेदकों/ पात्रों को खड़ा करके फोटोग्राफ लेकर शासन के शौचालय निर्माण पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके साथ ही यह प्रदर्शन किया गया की सभी पात्र आवेदकों के घर में पात्रता सूची अनुसार शौचालय निर्माण करवा दिये गए हैं।
142 में से 16 घर नहीं बन पाये शौचालय
शिकायत में दिलीप वरकड़े द्वारा बताया गया कि ग्राम खुरसीपार ग्राम पंचायत पददीकोना विकासखंड घंसौर में कुल 142 शौचालय निर्माण स्वाीकृत हुए थे, लेकिन शिकायत करने की दिनांक तक वास्त्विक रूप में ग्राम पंचायत द्वारा 142 शौचालयों में से 16 पात्र आवेदकों के घर शौचालय नहीं बनाये गए, जिनका पूर्ण भुगतान लगभग 192000 रूपए की राशि का भुगतान पंचायत द्वारा किये जाने की चर्चा चल रही है।