Type Here to Get Search Results !

खमरिया रैयत में बड़ादेव की स्थापना के साथ कोयापुनेम सत्संग मेें हजारों की संख्या में पहुंच रहे सगाजन

खमरिया रैयत में बड़ादेव की स्थापना के साथ कोयापुनेम सत्संग मेें हजारों की संख्या में पहुंच रहे सगाजन

गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में खमरिया रैयत छीतपार में 25 मार्च तक होगा कोयापुनेम सत्संग


सिवनी। गोंडवाना समय। 

गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी खमरिया रैयत छीतापार पोस्ट भोमा जिला-सिवनी में 19 मार्च 2021 को बड़ादेव की स्थापना की गई। वहीं 20 मार्च से 25 मार्च तक प्रतिदिन प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है


उक्त जानकारी देते हुये गोंड समाज महासभा के कोषाध्यक्ष तिरू अशोक सिरसाम ने बताया कि प्राकृतिक शक्ति फड़ापेन की प्रेरणा से गोंगो के अवसर पर कोयापुनेम एवं बड़ादेव स्थापना एवं संगीतपयी जिसमें गोंडी, धर्म, भाषा, संस्कृति एक रीति एक रिवाज तीज त्यौहार बडादेव, बडादेव व जीवजगत की उत्पत्ति का दर्शन कराया जायेगा।

गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में खमरिया रैयत छीतपार में 25 मार्च तक चलने वाले कोयापुनेम सत्संग में बड़ादेव स्थापना के दिन 750 कलश यात्रा के साथ विशाल रैली निकाली ली गई थी जिसमें 750 मातृशक्तियों ने कलश रखकर भ्रमण किया था। 

सृष्टि एवं जीव जगत की उत्पत्ति के संबंध में दिया प्रवचन 


कोया महापुनेम, गोंडी महापुरण एवं बड़ादेव स्थापना के तहत 19 से 25 मार्च 2021 तक चलने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम में गोंडी प्रवचनकर्ता के रूप में तिरूमाल दादा सोहनशाह पन्द्रे जी धर्माचार्य ग्राम रातामाटी जिला-नरसिंहपुर के द्वारा सगा समाज को संदेश दिया जा रहा है।

धर्माचार्य तिरूमाल दादा सोहनशाह पन्द्रे जी ने अपने प्रवचन में 20 मार्च 2021 दिन शनिवार सृष्टि एवं जीव जगत की उत्पत्ति के संबंध में जानकारी दिया। वहीं 21 मार्च 2021 दिन रविवार देवधर्म गुरू कुपार लिंगो की उत्पत्ति की जानकारी देंगे। वहीं 22 मार्च 2021 दिन सोमवार 33 कोटि देवीदेवता का जन्म के संबंध में जानकारी देंगे। वहीं 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार देव बटवारा एवं गोत्र व्यवस्था का संदेश देंगे, वहीं 24 मार्च 2021 दिन बुधवार को ग्रामीण देवी देवताओं की उत्पत्ति की जानकारी से अवगत कराया जायेगा वहीं 25 मार्च 2021 दिन गुरूवार को टोटम व्यवस्था 750 शुभ अंक विवरण एवं हवन गोंगो, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भण्डारा का आयोजन होगा।

वहीं प्रतिदिन प्रात: 9 बजे ये बड़ादेव पूजन एवं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम एवं आगन्तुक अतिथियों का समय-समय पर उद्बोधन भी होगा।

कोयापुनेम सत्संग में क्षेत्रिय ग्रामीणजन शामिल हो रहे है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.