आबकारी विभाग ने लखनादौन घंसौर क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण स्थल पर दबिश देकर की कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
आबकारी विभाग लखनादौन एवं घंसौर तहसील अंतर्गत अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही में 03 प्रकरणों में 1 ज्ञात एवं 02 अज्ञात कायम किया जाकर कार्यवाही की गई। लगभग 800 लीटर महुआ लाहन बरामद, सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त एवं संपूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग रू 64750/- है।
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
सिवनी जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर जिला सिवनी डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में 26 मार्च 2021 को वृत लखनादौन में ग्राम बम्हनवाड़ा एवं सेमरताल में बिजना नदी के किनारे सामूहिक दबिश व उपलंभन की कार्यवाही की गई। उक्त स्थानों पर नदी किनारे दबिश देकर अवैध शराब निर्माण के अड्डों को नष्ट किया गया। वहीं इस मामले में 3 प्रकरण (1 ज्ञात एवं 2 अज्ञात) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संपूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 64750/-
उक्त कार्यवाही के दौरान घटना स्थल से लगभग 800 लीटर महुआ लाहन बरामद कर, सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया संपूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 64750/- है। वृत्तक घंसौर अंतर्गत दौदवानी वैनगंगा नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखे गए लगभग 400 लीटर महुआ लहान का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । जब्त सामग्री के अनुमानित कीमत लगभग 32000/-रुपए है । कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक लखनादौन रविन्द्र लिल्हारे, आबकारी उपनिरीक्षक घंसौर सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी आरक्षक श्री वीरेन्द्र पटेल, श्री लेखसिंह टेकाम, श्री गोविंद राय एवम थाना लखनादौन से संदीप कुमार आरक्षक उपस्थित रहे।