सी.ई.ओ. के विरुद्ध जॉच संबंधि जानकारी की जा रही संकलित
सिवनी विधायक के प्रश्न पर पंचायत मंत्री ने दिया जवाब
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा सत्र में सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत निर्माण कार्य, तात्कालीन सी.ई.ओ. के विरुद्ध जॉच, योजनान्तर्गत राशि का आवंटन तथा पंजीकृत सप्लायरों व वेन्डरों के भुगतान से संबंधित प्रश्न किये गये। जिनका संबंधित विभागों के मंत्रीगणों द्वारा उत्तर दिये गये।
गुणवत्ता के संबंध में की गयी शिकायत विभाग के संज्ञान में नही है
विधानसभा सत्र में ग्रामीाण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत निर्माण कार्य से संबंधित विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के प्रश्न का उत्तर देते हुए पंचायत मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रेबल रोड संबंधि कार्य कराये जाने का प्रावधान है योजनान्तर्गत वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार सामान्य क्षेत्र में 500 से कम एवं आदिवासी क्षेत्र में 250 से कम आबादी वाले एकल संपर्क विहीन राजस्व ग्रामों को ग्रेबल मार्ग से जोडे जाने के मापदंड निर्धारित है।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से कराये गये 2 कार्यो में से 1 कार्य समयावधि में पूर्ण हुआ है एवं शेष 1 कार्य को 8 माह के विलम्ब से पूर्ण हुआ है। वर्णित कार्यो की गुणवत्ता के संबंध में की गयी शिकायत विभाग के संज्ञान में नही है। वही तात्कालीन सी.ई.ओ. के विरुद्ध जॉच संबंधि श्री दिनेश राय के प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री श्री सिसोदिया ने बताया कि जानकारी संकलित की जा रही है। इसके साथ ही श्री दिनेश राय द्वारा सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायतों विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2019-20 से प्रश्न दिनांक तक पंजीकृत/अधिकृत सप्लायरों एवं वेन्डरों को कि तनी शासकीय राशि भुगतान किये जाने के संबंध में प्रश्न किया गया।
खेल सामग्रियों की हुई थी जॉंच
आगे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के योजनान्तर्गत राशि का आवंटन संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि खेल सामाग्री का उपयोग खिलाडियों द्वारा किया जाता है एवं सामाग्री अस्थायी प्रकार की होती है जो उपयोग के बाद अनुपयोगी होती है। भौतिक सत्यापन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी द्वारा गठित दल के द्वारा 7 अगस्त 2019 कलेक्टर जिला सिवनी द्वारा गठित दल द्वारा 4 सितम्बर 2019 से 5 सितम्बर 2019 तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी द्वारा 28 फरवरी 2020 एवं 30 सितम्बर 2020 को किया गया।