Type Here to Get Search Results !

आदिवासी युवा छात्र संगठन ने शिक्षा, व्यापार के साथ जल, जंगल एवं जमीन को बचाने भरी हुंकार

आदिवासी युवा छात्र संगठन ने शिक्षा, व्यापार के साथ जल, जंगल एवं जमीन को बचाने भरी हुंकार

आदिवासी युवा छात्र संगठन लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रशांत कश्यप 


जगदलपुर। गोंडवाना समय। 

आदिवासी युवा छात्र संगठन ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्तर का गठन ग्राम पंचायत टाकरागुड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के सभी ब्लॉक से सामाजिक कार्यकर्ता, युवा युवति एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक और रूढ़िवादी तरीके से  टाकरागुड़ा के माटी पुजारी पडरु मुछाकी के द्वारा माटी सेवा अर्जी किया गया।
        सेवा अर्जी के तत्पश्चात भिन्न-भिन्न गांव  से सामाजिक कार्यकर्ता, युवक युवति, छात्र-छात्राओं का पारंपरिक तरीके से हल्दी चावल के साथ टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वीर महापुरुषों के बारे में संक्षिप्त रूप में  आदिवासी युवा छात्र संगठन के बस्तर जिला प्रभारी हरीश कुमार कश्यप के द्वारा व्याख्यान किया गया। 

आर्थिक के साथ सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत 


कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं द्वारा जल, जंगल, जमीन, सामाजिक, आर्थिक, स्वस्थ्य, शिक्षा और आदिवासीयो की हक अधिकार मुद्दे पर अपने-अपने विचारों को व्यक्त करते हुये मंच साझा करने का मौका दिया गया। असम के आॅल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन आॅफ असम के उपाध्यक्ष अनमोल होरो ने कहा कि हमारे समाज को आर्थिक के साथ सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देने व इस पर बल देने की जरूरत है।
         इसके साथ ही बस्तर के आदिवासी व्यापार क्षेत्र में अपना जल, जंगल-जमीन के परिभाषित करते हुए टाकरागुड़ा सरपंच हिड़मो मड़ावी ने कहा कि हमारी जल, जंगल, जमीन जो हमें संसाधन प्राप्त होता है। इसका हक और अधिकार सिर्फ आदिवासी का चाहे जंगल से महुआ, टोरा, बेहड़ा, चार, सरगी बीज इमली हो इसका सही मूल्य अब सिर्फ आदिवासी तय करेंगे। 

जल, जंगल, जमीन हर कीमत पर रखेंगे सुरक्षित


वहीं जो लोग जल, जंगल -जमीन को तोड़ने  का काम कर रहे हैं, उसको सबक सिखाना है। यही लोग आदिवासियो की जल, जंगल- जमीन के संसाधन को हानि पुहचाते है। इसके साथ खनिज संसाधन को अपनी पारंपरिक ग्राम सभा के माध्यम से गांव की रोजगार युवाओं को लेने का हौसला दिया गया।
         आदिवासी युवा छात्र सगठन सचिव पूरन सिंह कश्यप ने कहा कि युवा छात्र-छात्राओं को हुंकार भरते हुए कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार के साथ पहली प्राथमिकता है कि जल, जंगल-जमीन को हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए संजोय कर रखेंगे और जल, जंगल, जमीन को किसी भी हालत में हमारे भविष्य के लिए सुरक्षित रखने हेतु लड़ेंगे और जीतेंगे। इससे पहले हम कुछ सीखेंगे इस तरह हुंकार भरी । 

आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कार्यकारिणी गठित


इसके पश्चात आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कार्यकारिणी गठित किया गया। कार्यकारिणी ब्लॉक में अध्यक्ष प्रशांत कश्यप, उपाध्यक्ष डमरू मड़ावी, अनिल बघेल, प्रेम मौर्य  कोषाध्यक्ष, सह कोषाअध्यक्ष  फुलसिंह कश्यप ,सचिव  हेमलाल कश्यप, सह सचिव सकरु मड़ावी, मुट्यज कश्यप मीडिया प्रभारी, पुष्पेंद्र मौर्य एवं महेद्र मौर्य सह मीडिया प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जमुना कश्यप,  महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी मड़ावी,  महिला सचिव दयमंती कश्यप एवं लोहंडीगुड़ा प्रभारी उमेश कश्यप को सर्व सहमति से आदिवासी युवा छात्र संगठन इकाई लोहंडीगुड़ा कार्यकारिणी गठित किया गया ।
             टाकरागुड़ा सरपंच हिड़मो मड़ावी, कमल नाग, रामु मौर्य, भवँर लाल, लच्छिन नाग, बदरू नाग, अजय कोराम, आदिवासी युवा छात्र संगठन प्रदेश महासचिव स्वरूप नायक, बस्तर जिला प्रभारी हरीश कुमार कश्यप, सचिव पूरन सिंह कश्यप,  रेनू बघेल, खुसबू मांझी, पेनसिंघ मौर्य,  नन्दू सोढ़ी, लक्ष्मण बघेल,  लालू  भारती, रोहित नाग, ओमेंस्वर कश्यप, सीता राम मड़ावी, कमलेश कश्यप, अनिल कशयप ,  फुलसिंग नाग, रतनी कश्यप, शाहदई गोयल, रामु कुंजाम, बुधराम कश्यप, सुनील सोढ़ी,  तुलशी बघेल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.