जिला चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के बनाये जा रहे है नि:शुल्क गोल्डन कार्ड
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम ने बताया कि राज्य शासन के निदेर्शानुसार 1 से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार योजना के तहत निकट के ग्राम स्तरीय शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। जिसमें सामाजिक, आर्थिक जातीय सर्वेक्षण वर्ष 2011 के आधार पर श्रेणी 1 से 7 (डी 6 श्रेणी को छोड़कर) परिवार के सदस्य, संबल योजना के पात्र हितग्राही, खाद्यान्न पर्ची धारक परिवार के सदस्यों को पात्रता की श्रेणी में शामिल किया गया है।
जिले में अभी तक 4,61,079 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं
जिन हितग्राहियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बना है वे सभी हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर तथा लोकसेवा केंद्र के माध्यम से अपना एवं परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते है। कार्ड बनाने हेतु समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवें। जिले में अभी तक 4,61,079 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है शेष बचे हुए हितग्राहियों के कार्ड भी निरंतर बनाये जा रहे है। जिला चिकित्सालय में जो मरीज उपचार हेतु या भर्ती है उनके भी पात्रता अनुसार नि:शुल्क कार्ड बनाये जा रहे हेै।
31 मार्च तक कलेक्टर ने की आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील
आयुष्मान योजना के तहत गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारी हितग्राहियों को योजना के तहत शासन से प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता सभी शासकीय एवं चिन्हित प्राईवेट चिकित्सालयों/ मेडिकल कॉलेजो में उपचार पश्चात संस्था को दी जाती है। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने आम जनता से अपील की है कि आयुष्मान आपके द्वार योजना के तहत 31 मार्च तक अधिक से अधिक संख्या में निकट के लोक सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना एवं परिवार के अन्य सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठायें।