बंडोल पुलिस को मिली सफलता, हैदराबाद तेलंगाना से नाबालिक अपहृता को किया दस्तयाव
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना बंडोल में 8 जनवरी 2021 को एक नाबालिक लड़की गुमने की सूचना परिजनों द्वारा दी गई। जिस पर पुलिस थाना बंडोल द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 ताहि. का प्रकरण कायम किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में व एसडीओपी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर द्वारा अपहृता तथा अज्ञात आरोपी की तलाश पतासजी तत्परता से प्रारंभ की गई।
हैदराबाद तेलंगाना में होने की मिली थी सूचना
सायबर सेल सिवनी की सहायता से अपहृता के हैदराबाद तेलंगाना में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर द्वारा पुलिस टीम का कठन कर सउनि. श्री भूजबल सिंह प्रजापति, प्र.श्री आर. विनोद बघेल, श्री आर. बृजेन्द्र लोखण्डे को हैदराबाद रवाना किया गया, जहां इसनापूर, हैदराबाद से अपहृता को आरोपी संतोष पिता गलीचंद जंघेला निवासी बिहिरिया थाना बंडोल के कब्जे से छुड़ाया गया। वहीं आरोपी संतोष जंघेला द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाना कबूल किये जाने पर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
गिरफ्तार किया गया आरोपी संतोष पिता गलीचंद जंघेला उर्म 23 साल ग्राम बिहिरिया थाना बंडोल का निवासी है। पुलिस थाना बंडोल द्वारा की गई कार्यवाही में उनि. श्री दिलीप पंचेश्वर, सउनि श्री बी. एस. प्रजापति, प्र. श्री आर. विनोद बघेल, श्री आर. बृजेन्द्र लोखण्डे का सराहनीय योगदान रहा है।