एडवोकेट येलो ने एडवोकेट ब्लू को 96 रन से हराकर टूनार्मेंट किया अपने नाम
जस्टिस माननीय श्री आर के श्रीवास्तव उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य समापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
पी.जी. कालेज ग्राउंड सिवनी में 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को एडवोकेट प्रीमियर लीग लैदर बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एडवोकेट येलो एवं एडवोकेट ब्लू के मध्य खेला गया। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता श्री वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एडवोकेट येलो के कप्तान श्री अभिषेक जैन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी टीम येलो 11 ने निर्धारित 15 ओवर में 215 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम एडवोकेट ब्लू को दिया। एडवोकेट येलो के बेस्टमेन सौवीर ने 63, सोहैल ने 62, योगेंद्र ने 40 और शुभम ने 20 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम एडवोकेट ब्लू की और से बॉलर नितेश चौरसिया, पंकज शर्मा, राकेश पाटिल ने 1-1 विकेट लिए। जबाबी बल्लेवाजी करने उतरी टीम ब्लू ने 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। एडवोकेट ब्लू के कप्तान पंकज शर्मा ने 25, आशीष पाठक न े18, नितेश चौरसिया ने 13 और कीर्तिशंकर शर्मा ने 16 रन बनाए। एडवोकेट येलो की ओर से सुरेंद्र राजपूत ने 4, योगी अभिषेक, सौवीर, शुभम एवं संजय ने 1-1 विकेट लिए। फाइनल मुकाबले के मैच में इस तरह टीम एडवोकेट येलो ने टीम एडवोकेट ब्लू को 96 रन से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया।
सौवीर राजपूत को मिला मैन आॅफ दा सीरीज का खिताब
टीम एडवोकेट येलो के मेंटर श्री दादु निखलेन्द्र नाथ गट्टू एवं टीम ब्लू के मेंटर श्री कीर्तिशंकर शर्मा ने अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन कर मार्गदर्शन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि जस्टिस श्री आर के श्रीवास्तव द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके साथ ही समारोह के अध्यक्ष श्री रुद्र देव राहंगडाले ने उपविजेता टीम एडवोकेट ब्लू को रनर अप ट्रॉफी प्रदान किये। वहीं एडवोकेट प्रीमियर लीग के पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सौवीर राजपूत को मैन आॅफ दा सीरीज चुना गया जिला साथ ही सत्र न्यायाधीश माननीय श्री पवन कुमार शर्मा ने मैन आॅफ दा सीरीज रहे सौवीर राजपूत को ट्रॉफी प्रदान किये।
वरिष्ठ अधिवक्तागणो का स्मृति चिन्ह देकर किया गया स्वागत
एडवोकेट प्रीमियर लीग की आयोजन समिति के राजगिरि गोस्वामी, महेंद्र चंदेल, मनोज प्रजापति, अनिरुद्ध जायसवाल, पंकज जैन, अवि यादव, वीरेंद्र सोनकेशरिया, डी. आर. बाघमारे, इसरार खान, योगेश ब्यौहार, ऋषभपाल सिंह बघेल, ऋषभ जैन के द्वारा मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य न्यायाधीशगण एवं सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन तथा वरिष्ठ अधिवक्तागणो को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। एडवोकेट प्रीमियर लीग आयोजन समिति के द्वारा सम्मानीय पत्रकार बंधु, दर्शकों एवं सहयोगीयों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।