6988 लोगो का हुआ सिवनी जिले में हुआ कोविड टीकाकरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने बताया कि प्रभारी जिला कोविड टीकाकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में दिनांक 24 मार्च 2021 को टीकाकरण किया गया।
हेल्थ केयर वकर्र को प्रथम 42, द्वितीय 57 डोज, फ्रंटलाईन वर्कर प्रथम 57, द्वितीय 127 डोज, 45 से 59 वर्ष के कोमार्बिड लोगो को प्रथम डोज 378 तथा 60 साल से अधिक उम्र के 6327 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले मे लक्ष्य 10930 के विरूद्व 6988-64 लोगो का कोविड टीकाकरण किया गया।
विकासखंड वार टीकाकरण की जानकारी
सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) में लक्ष्य 1880 के विरूद्व 1686-90, कुरई लक्ष्य 1620 के विरूद्व 605-37, बरघाट लक्ष्य 1910 के विरूद्व 900-47, केवलारी लक्ष्य 1450 के विरूद्व 1084-75, धनौरा लक्ष्य 700 के विरूद्व 616-88, घंसौर लक्ष्य 590 के विरूद्व 401-68, लखनादौन लक्ष्य 1240 के विरूद्व 774-62, छपारा लक्ष्य 840 के विरूद्व 495-59, इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य 500 के विरूद्व 390-78 तथा कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य 200 के विरूद्व 37-19, लोगो का टीकाकरण किया गया।
ये पूर्णत: नि:शुल्क, सुरक्षित एवं प्रभावकारी है
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम ने आम जनता से अपील की है कि वे जिले में निकट के संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। ये पूर्णत: नि:शुल्क, सुरक्षित एवं प्रभावकारी है। उन्होने यह भी कहा कि टीकाकरण पूर्व एवं पश्चात भी सभी लोग मास्क का उपयोग, साबुन-पानी/सेनिटाईजर से हाथ की सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यत: करते हुए स्वयं को एवं अन्य को भी सुरक्षित रखेंगें। कोविड-19 टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्रो की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र/स्वास्थ्य कार्यकर्ता/आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करे।