Type Here to Get Search Results !

अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों की सूझबूझ से बण्डोल पुलिस ने कंटेनर वाहन में 65 मूक पशुओं को सुरक्षित बचाया

अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों की सूझबूझ से बण्डोल पुलिस ने कंटेनर वाहन में 65 मूक पशुओं को सुरक्षित बचाया 

क्रुरतापूर्वक कंटेनर वाहन में भरकर पन्ना से अमरावती ले जा रहे थे भोपाल के 3 आरोपी  

सिवनी। गोंडवाना समय।

गौकशी की रोकथाम के लिये गौ रक्षक संगठनों के पदाधिकारी जहां अपनी भूमिका निभाकर वहीं पुलिस प्रशासन भी अपने जीवन को भी दांव लगाकर पकड़कर कार्यवाही कर रहे है। इसके बाद गौकशी के मामले में मूक पशुओं को क्रुरतापूर्वक ले जाते हुये व्यापार करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों पलारी पुलिस चौकी के अंतर्गत ट्रक पलटने से दर्दनाक मृत्यू मृक पशुधन की हुई थी। गौकशी की रोकथाम के लिये अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।


अलोनिया टोल नाका के कर्मचारियों की सूझबूझ, सर्तकता, मदद व सहयोग से बण्डोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान हिंदु संगठन के सदस्यों का भी योगदान रहा है। 

वरिष्ठ  पुलिस अधीकारियों के दिशा-निर्देश व मार्गदर्श में की कार्यवाही 

सिवनी जिले में अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक सक्रियता के साथ कार्यवाही करने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते है। इसी के तहत 28 मार्च को बण्डोल पुलिस ने गौकशी के कंटेनर को पकड़कर कार्यवाही किया है।


बण्डोल पुलिस थाना की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस थाना बण्डोल को मुखबिर से 28 मार्च 2021 को सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक एच आर 67 ए 5373 में अवैध रूप से भरकर मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे है।
        इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मरावी, एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी दिलपी पंचेश्वर द्वारा टीम का गठन कर हमराह स्टाफ स.उ.नि. व्ही.पी. वर्मा एवं स.उ.नि. डी पी श्री वास्त्री, प्र आरक्षक जसवंत सिंह, कार्यवाहक प्र आरक्षक अमर उईके, आरक्षक विश्राम धुर्वे, आरक्षक सुधीर डेहरिया, आरक्षक राजेश को साथ लेकर मौके पर रवाना हो

अलोनिया टोल नाका के पास वाहन चैक करते समय कंटेनर क्रमांक एच आर 67 ए 5373 का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा एवं कंटेनर को भगाने लगा, जिसको बंडोल पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर हिकमत अमली से पकड़ा गया। 

रस्सी से मुंह, सींग, पैर बंधे हुये पाये गये 65 मूक पशुधन 


पकडेÞ गये कंटेनर को चैक करने पर 65 नग बैल (सांड) विभिन्न रंग के डबल डेकर में पायेग ये जो नायलोन की रस्सी से मुंह, सींग, पैर बंधे हुये पाये गये । कंटेनर चालक एवं अन्य दो साथियों से पूछताछ पर बताया कि 65 नग मवेशियों को पन्ना से भरकर अमरावती कल्तखाने ले जा रहे थे। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 65 नग मवेशियों को एवं कंटेन को जप्त किया जाकर गौशाला बींझावाड़ा में सुरक्षित रखा गया। 

आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण किया पंजीबद्ध 

बंडोल पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 136/21 धारा 4, 6, 9 म प्र गौवंश वध प्रति.अधि. 10, 11 पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 6, 7, म प्र कृषि उपयोगी संरक्षक अधिनियम 66, 192 मोटरयान अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त किया गया। कंटेनर को पुलिस थाना बण्डोल परिसर में लाया गया एवं राजसात की कार्यवाही की गई। 

3 आरोपियों को किया गिरफतार 

कल्तखाने मूक पशुआें को ले जाने वाले आरोपियों मेें सकील पिता लयिक खान उम्र 28 साल निवासी भौरासा थाना बेरसिया भोपाल, दानिश पिता जहीर कुरैशी उम्र 19 साल निवासी इशलामपुरा बेयरसिया थाना बेरसिया, मुदस्सीर पिता आरीफ कुरैशी उम्र 19 साल निवासी इशलामपुरा बेयरसिया थाना बेरसिया को गिरफतार किया है। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, स.उ.नि. व्ही पी वर्मा, स.उ.नि. डी पी श्रीवास्त्री, प्र आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर, कार्यवाहक प्र आरक्षक अमर उईके, आरक्षक सुधीर डेहरिया, आरक्षक राजेश सरयाम, आरक्षक विश्राम धुर्वे, आरक्षक जितेन्द्र रंगारे की सराहनीय भूमिका रही। 

अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका 


हम आपको बता दे कि कत्लखाने ले जाते हुये कंटेनर वाहन को पकड़वाने में अलोनिया टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रविवार 28 मार्च को पन्ना होते हुये जबलपुर से नागपुर अमरावती मूका पशुओं को ले जाते हुये कंटेनर वाहन की सूचना मढ़ई टोल प्लाजा से अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों को मिली थी जिस पर अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा सूझबूझ, सर्तकर्ता से कंटेनर वाहन में क्रूरतापूर्वक कत्लखाने लेकर जा रहे मूक पशुधन को अलोनिया टोल प्लाजा में कार्यरत क्रेस कुमार दुबे और मुनेश बघेल सहित समस्त टोलकर्मियों के द्वारा वाहन को पकड़कर मूक पशुधन को सुरक्षित बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कार्यवाही में किया सहयोग 


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा कंटेनर में मूश पशुओं को पकड़वाने व बींझावाड़ा गौशाला तक सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग किया गया। अलोनिया टोल प्लाजा पर मूक पशुओं से भरा हुआ कंटेनर की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचे और टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मदद लेते हुए कंटेनर को धर दबोचा और सफलतापूर्वक गौशाला में उतारा गया।
         इस दौरान बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख दीपक यादव, जिला सह संयोजक माधव दुबे, जिला बल उपासना प्रमुख देवेंद्र सेन, भोंगाखेड़ा निवासी मुनेश बघेल, बंडोल निवासी स्नेह यादव, नीतू साहू जिला विद्यार्थी प्रमुख गगन उपाध्याय, जिला मंत्री सूर्य जंघेला, नगर अध्यक्ष राजेंद्र बनवारी, नगर संयोजक निकेश विश्वकर्मा, दीपांशु, मोनू, राजा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.