Type Here to Get Search Results !

55 गांव के सगाजनों की मौजूदगी में अरौद डुबान में 20-21 मार्च को होगा गोंड़ समाज का वार्षिक अधिवेशन

55 गांव के सगाजनों की मौजूदगी में अरौद डुबान  में 20-21 मार्च को होगा गोंड़ समाज का वार्षिक अधिवेशन 




धमतरी। गोंडवाना समय।

आदिवासी गोंड समाज परिक्षेत्र कुकरेल द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय गोंड समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम अरौद डुबान में 20 एवं 21 मार्च 2021 से रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। दो दिनों तक परिक्षेत्र कुकरेल  55 गांव के सामाजिकजन धर्म, संस्कृति, न्याय -व्यवस्था, सामाजिक रीति रिवाज सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

्प्रथम व द्वितीय दिवस में ये रहे मौजूद


इस अवसर पर प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ छत्तीसगढ़, अध्यक्षता गजानंद मरकाम परिक्षेत्र अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ,शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष गोंड समाज, जयपालसिंह तहसील अध्यक्ष गोंड समाज, वेद प्रकाश ध्रुव जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग, श्रीमती दिनेश्वरी नेताम जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग,  महेंद्र नेताम जिला उपाध्यक्ष, खूब लाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, दिनेश नाग सरपंच ग्राम पंचायत अरौद डुबान होंगे।
            वहीं द्वितीय दिवस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश नाग सरपंच, अध्यक्षता गजानंद मरकाम परिक्षेत्र अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शैलेश नाग जनपद सदस्य धमतरी, नकुल ध्रुव जनपद सदस्य नगरी, सुश्री दुखिन ध्रुव सरपंच केरेगांव, श्रीमती ईश्वरी नेताम सरपंच कुम्हड़ा, देवचंद उईके सरपंच डोकाल, धूरसिंह नागवंशी सरपंच बाजार कुरीर्डीह ,मिनेश ध्रुव सरपंच बनबगौद, सत्यवान मरकाम सरपंच कांटा कुरीर्डीह, श्रीमती भोज बाई ध्रुव सरपंच कुकरेल, श्रीमती हेमपुष्पा मरकाम सरपंच माकरदोना, श्रीमती हेमलता नेताम सरपंच सियादेही, गणेश राम ध्रुव सरपंच बरारी के उपस्थिति में संपन्न होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.