घंसौर में 4780 रूपये एवं धनौरा में 4850 रूपये जुर्माना
सिवनी। गोंडवाना समय।
तहसील घंसौर में 36 लोगों पर 4780/- अर्थदंड लगाया गया एवं 1 दुकान सील की गई।
कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क पहने पाये जाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर तहसील घंसौर अंतर्गत 36 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 4780/- अर्थदंड वसूल किया गया एवं एक दुकान सील की गई।
धनौरा में 3 दुकान सील
वहीं धनौरा में धनौरा तहसील में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले 18 लोगों पर रू 4850/-का अर्थदंड लगाया गया तथा 03 दुकानों को सील किया गया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील है कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें। स्वयं सतर्क और सुरक्षित रहें एवं अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने में सहायक बनें । कानून का पालन करें और अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें। जिला प्रशासन की अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें । स्वयं सजग और सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान दें।